ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपीजीआई का दीक्षांत समारोह कल

पीजीआई का दीक्षांत समारोह कल

-राज्यपाल और मुख्यमंत्री संस्थान में पढ़ रहे 125 प्रशिक्षु डॉक्टर और नर्सेज को डिग्री बांटेंगेलखनऊ। निज संवाददातापीजीआई का दीक्षांत समारोह 16 सितम्बर को संस्थान परिसर में आयोजित होगा। समारोह में...

पीजीआई का दीक्षांत समारोह कल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

-राज्यपाल और मुख्यमंत्री संस्थान में पढ़ रहे 125 प्रशिक्षु डॉक्टर और नर्सेज को डिग्री बांटेंगेलखनऊ। निज संवाददातापीजीआई का दीक्षांत समारोह 16 सितम्बर को संस्थान परिसर में आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। समारोह में संस्थान में पढ़ाई कर रहे डीएम, एमसीएच , एमडी, पीडीसीसी एवं बीएससी नर्सिग के 125 प्रशिक्षु डॉक्टर और नर्सेज को डिग्री दी जाएगी। संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने श्रुति सभागार में होने वाले समारोह का गुरुवार का जायजा लिया। 15 सितम्बर को शोभा यात्रा का रिहर्सल होगा। डॉ. कपूर ने बताया कि दीक्षांत समारोह में डॉ. एसआर नायक आउट स्टैंडिंग रिसर्च अवार्ड तथा डॉ. आरके शर्मा बेस्ट डीएम-एमसीएच अवार्ड दिया जाएगा। अवार्ड हेतु नामों के चयन के लिए गठित कमेटी शुक्रवार की शाम को नामों की घोषणा करेगी। कई कर्मचारी संगठनों द्वारा दीक्षात समारोह के बहिष्कार के मुद्दे पर कर्मचारी महासंघ पीजीआई की अध्यक्ष सावित्री सिंह का कहना है कि संस्थान के हित में वो समारोह का हर स्तर पर सहयोग करेंगी। उनका कहना है कि कर्मचारियों की मांगों की लड़ाई अलग मुद्दा है, इसे दीक्षांत समारोह से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। सावित्री सिंह ने संस्थान के समस्त कर्मचारियों से अपील की है कि वो दीक्षांत समारोह में कोई व्यवधान न डाले। बल्कि समारोह का समर्थन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें