ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकामकाज:::सातवा वेतन मांग रहे कई कर्मचारी संगठन एक मंच पर आए

कामकाज:::सातवा वेतन मांग रहे कई कर्मचारी संगठन एक मंच पर आए

-कर्मचारी नेताओं ने आम सभा में संस्थान को केंद्र के अधीन करने की मांग उठायी लखनऊ निज संवाददाता पीजीआई में सातवे वेतमान की मांग कर रहे संस्थान के आधा दर्जन कर्मचारी नेता एक मंच पर आए गए हैं। बुधवार...

कामकाज:::सातवा वेतन मांग रहे कई कर्मचारी संगठन एक मंच पर आए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 23 Aug 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

-कर्मचारी नेताओं ने आम सभा में संस्थान को केंद्र के अधीन करने की मांग उठायी लखनऊ निज संवाददाता पीजीआई में सातवे वेतमान की मांग कर रहे संस्थान के आधा दर्जन कर्मचारी नेता एक मंच पर आए गए हैं। बुधवार को आम सभा में जुटे इन कर्मचारी नेताओं का कहना था कि पीजीआई में यदि जल्द सातवा वेतन लागू नहीं हुआ तो वो अन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को कर्मचारी महासंघ पीजीआई की अध्यक्ष एवं इंटक (महिला मोर्चा) की जिला अध्यक्ष सावित्री सिंह, महासंघ की कार्यकारी अध्यक्ष व नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला, महासंघ के संयोजक मदन मुरारी सिंह के अलावा मिनिस्ट्रीयल संघ के केके तिवारी के नेतृत्व में तीन दर्जन से ज्यादा कर्मचारी नेता प्रशासनिक भवन के सामने आम सभा की। कर्मचारी नेताओं ने का कहना है कि पीजीआई में अभी तक सातवा वेतनमान नहीं लागू किया गया है। संस्थान में संकाय सदस्यों (डॉक्टर) का सातवा वेतनमान न लगने की वजह से प्रशासन कर्मचारियों के सातवे वेमतान लागू करने में ढुलमुल रवैया अपना रहा है। जबकि एम्स सहित प्रदेश के करीब सभी विभागों में लागू हो चुका है। सातवा वेतनमान लागू न होने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सभा में कर्मचारी नेता अजय सिंह, एसपी राय, वीके त्रिपाठी, सुनंदा पुरवार, कौशलेन्द्र के अलावा महासंघ के महामंत्री एसपी यादव, उपाध्यक्ष अफसर बेग, उपाध्यक्ष श्वेता दीक्षित, वीरू यादव, नेता राम सिंह, अवधेश,अजय श्रीवास्तव, दीप चंद ने पीजीआई को केन्द्र के अधीन करने की मांग उठायी। सातवे वेतनमान के लिए कर्मचारी नेता जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ से मिलकर ज्ञापन देंगे और आन्दोलन के लिए जल्द ही रणनीति बनाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें