ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपीजीआई में स्टाफ के इलाज के लिए अलग से सेल बनाने की मांग

पीजीआई में स्टाफ के इलाज के लिए अलग से सेल बनाने की मांग

पीजीआई के नियमित व सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों के इलाज के लिए एक सेल का गठन किया जाए। राष्ट्रीय मजदूर संगठन (इंटक) की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सावित्री सिंह का कहना है कि वीआईपी के इलाज...

पीजीआई में स्टाफ के इलाज के लिए अलग से सेल बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 08 Aug 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई के नियमित व सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों के इलाज के लिए एक सेल का गठन किया जाए। राष्ट्रीय मजदूर संगठन (इंटक) की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सावित्री सिंह का कहना है कि वीआईपी के इलाज की लिए संस्थान में अलग से सेल बनी है। लिहाजा उसी की तर्ज पर एक सेल का गठन किया जाना चाहिए। जिससे संस्थान में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। पीजीआई आफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भारत सिंह, केपी श्रीवास्तव, आशुतोष सोती व अरुण श्रीवास्तव ने चार अगस्त को मुख्य सचिव से मुलाकात कर स्टाफ के इलाज हेतु सेल के गठन की मांग उठायी थी। एसोसिएशन ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए आन लाइन रजिस्ट्रेशन तथा आनलाइन स्लाट बुकिंग की सुविधा शुरू करने की मांग उठायी थी। पीजीआई कर्मचारी नेता नेता सावित्री सिंह, राजेश शर्मा, केके तिवारी व मदन सिंह ने पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर को हाल में एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग है कि स्टाफ को इलाज के लिए ड्यूटी छोड़कर जाना पड़ता है। इन्हें भी सामान्य लोगों की तरह लाइन में लगकर कई घंटे तक इंतजार भी करना पड़ता है। कर्मचारियों को इलाज हेतु अवकाश भी लेना पड़ता है। लिहाजा संस्थान प्रशासन को चाहिए कि वो स्टाफ के लिए एक सेल का गठन करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें