ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रिंसिपल ने आठवीं के छात्र को पीटा,सिर में लगी चोट

प्रिंसिपल ने आठवीं के छात्र को पीटा,सिर में लगी चोट

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद शिक्षक को बिना बताए शौचालय जाने पर आठवीं के छात्र को प्रिंसिपल की मार खानी पड़ी। पिटाई से छात्र के सिर व पैर में गम्भीर चोट आई। छात्र के घर पहुंचने पर हालत देख भिभावक शिकायत...

प्रिंसिपल ने आठवीं के छात्र को पीटा,सिर में लगी चोट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 20 Sep 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद शिक्षक को बिना बताए शौचालय जाने पर आठवीं के छात्र को प्रिंसिपल की मार खानी पड़ी। पिटाई से छात्र के सिर व पैर में गम्भीर चोट आई। छात्र के घर पहुंचने पर हालत देख भिभावक शिकायत दर्ज कराने स्कूल पहुंचे। पर, प्रिंसिपल ने गलती मानने के बजाये उन्हें भगा दिया। पीड़ित परिवार ने प्रिंसिपल के खिलाफ पारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। राम विहार कॉलोनी निवासी जब्बार अली डेरी संचालक हैं। उनका बेटा शाहिद अली (12) मानवता इंटर कॉलेज में आठवीं का छात्र है। बुधवार को शाहिद शिक्षक को बिना बताए शौचालय चला गया था। वहां से क्लास में वापस आते वक्त प्रिंसिपल आलोक पाल ने उसे रोक लिया। पूछताछ करने के बाद आलोक पाल ने छात्र की पिटाई कर दी। स्कूल की छुट्टी होने पर छात्र घर पहुंचा और परिवार को सूचना दी। जब्बार अली बेटे को साथ लेकर कॉलेज पहुंचे और प्रिंसिपल से एतराज जताया। शिकायत तक नहीं सुनी शिकायत सुनने के बजाये आलोक पाल ने छात्र व उसके परिवार को भगा दिया। जब्बार के मुताबिक आलोक पाल की पिटाई से उनके बेटे के सिर व पैर में चोट लगी है। उनके मुताबिक प्रिंसिपल पहले भी कई छात्रों के साथ इस तरह की हरकत कर चुके हैं। एसओ पारा अजय त्रिपाठी ने बताया कि जब्बार की तरफ से प्रिंसिपल आलोक पाल के खिलाफ मारपीट की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें