ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअयोध्या में बिजली का तार गिरने से श्रद्धालुओं में फैली दहशत

अयोध्या में बिजली का तार गिरने से श्रद्धालुओं में फैली दहशत

रामलला के दर्शनार्थियों में करंट के भय से मची अफरातफरी हादसा बचा अमांवा मंदिर का पुराना पेड़ अचानक जड़ सहित उखड़ कर बिजली के तारों पर गिर गया पेड़ के चपेट में आकर कई विद्युत पोल भी उखड़ गए, रात तक...

अयोध्या में बिजली का तार गिरने से श्रद्धालुओं में फैली दहशत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 23 Jun 2017 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

रामलला के दर्शनार्थियों में करंट के भय से मची अफरातफरी हादसा बचा अमांवा मंदिर का पुराना पेड़ अचानक जड़ सहित उखड़ कर बिजली के तारों पर गिर गया पेड़ के चपेट में आकर कई विद्युत पोल भी उखड़ गए, रात तक बहाल की गयी बिजली सप्लाई अयोध्या। हिन्दुस्तान संवाद श्रीरामजन्मभूमि के अधिग्रहीत परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया। श्रद्धालुओं की जांच कर रहे सुरक्षा कर्मी भी जान बचाकर भागे। घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। तार ठीक कराने का काम देर शाम तक जारी था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे क्रासिंग टू के चेकिंग बूथ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सघन जांच के बाद उन्हें रामलला का दर्शन करने के लिए भेजा जा रहा था। तभी बूथ से सटे अमांवा राज स्टेट के मंदिर के परिसर में लगा अशोक का पुराना पेड़ अचानक उखड़ कर गिर गया। पेड़ की एक डाल अमांवा मंदिर परिसर में स्थित होमगार्ड्स प्रशिक्षण केन्द्र की ओर जा रही विद्युत लाइन के तार पर भी गिर गई, जिससे विद्युत तार टूट गया। इन तारों के टूटने के कारण क्रांसिंग टू के बगल एवं रामनिवास मंदिर के कोने पर लगे विद्युत पोल भी उखड़ कर गिर गये। करंट फैलने के भय से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि तारों के जमीन पर गिरने की जगह ऊपर ही लटक जाने से हादसा बच गया। कुछ ही देर में पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद टूटे तारों को ठीक कराने का काम शुरू हुआ। शृंगार हाट विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता आरएस पाल ने बताया कि विद्युत तारों को दोबारा जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई है। उन्होंने बताया कि टूटे विद्युत पोल को बदलने का कार्य कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें