ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह समिति कराएगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह समिति कराएगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह समिति प्रदेशव्यापी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराएगी। इसके लिए हर जिले में कम से कम सौ विद्यालयों के छात्रों को प्रतियोगिता में...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह समिति कराएगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
Center,LucknowThu, 01 Jun 2017 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह समिति प्रदेशव्यापी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराएगी। इसके लिए हर जिले में कम से कम सौ विद्यालयों के छात्रों को प्रतियोगिता में सहभागी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रतियोगिता का विषय क्रांतिकारियों व महापुरूषों से लेकर युग दृष्टाओं का जीवन होगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह समिति 20 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। इसमें पं. दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र के साथ ही अन्य महापुरूषों एवं युग दृष्टाओं के चरित्र से संबंधित साहित्य छात्रों के अध्ययन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसी साहित्य के आधार पर प्रश्नावली तैयारी होगी। उ‌न्होंने बताया कि राष्ट्रीय चरित्रों के जीवन को युवाओं तक पहुंचाने का यह प्रयास है। डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में सभी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। क्षेत्रीय स्तर पर बैठकों की तिथि निर्धारित हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें