ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसोमवार को हुई बारिश ने नालो की खोली पोल, घरों और हाइवे पर भरा पानी--------

सोमवार को हुई बारिश ने नालो की खोली पोल, घरों और हाइवे पर भरा पानी--------

निगोहां। हिन्दुस्तान संवाद निगोहां के स्टेशन रोड पर सड़क तो बन गई लेकिन ध्वस्त नाली जस की तस पड़ी हैं। पूरी नाली पटी होने से कई घरों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।...

सोमवार को हुई बारिश ने नालो की खोली पोल, घरों और हाइवे पर भरा पानी--------
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 03 Jul 2017 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोहां। हिन्दुस्तान संवाद निगोहां के स्टेशन रोड पर सड़क तो बन गई लेकिन ध्वस्त नाली जस की तस पड़ी हैं। पूरी नाली पटी होने से कई घरों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। निगोहां स्टेशन जाने वाली जर्जर रोड बना दी लेकिन रोड के किनारे बना नाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिस कारण सोमवार को हुई बारिश से सड़क किनारे बसे घरों में पानी भर गया। नरेन्द्र गौतम, राजेश, लल्ला, माता प्रसाद, समेत लगभग दो दर्जन लोगों के घरों में पानी भर गया। इन लोगों का आरोप है कि उनके घर तीन ग्राम सभा के मध्य पड़ते हैं। कई बार स्टेशन रोड पर ध्वस्त नाले के मरम्मत के लिए कहा गया तो सीमा विवाद के कारण दुरुस्त नहीं किया जा सका। अब घरों में पानी भर गया है। राजेश बताते है कि सड़क बनाने वाले लोगों ने अश्वशन दिया था कि नाले को सही कर देंगे लेकिन नाले को पाट कर चले गए। नाला चोक हाईवे पर भरा पानी सोमवार को बारिश के बाद चोक नालो की वजह से बीच सड़क तक पानी भर गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के पहले ही नाले की सफाई के लिए कहा गया लेकिन नाले की सफाई नहीं करवाई गई। जिस कारण पहली बारिश में ही बीच हाईवे तक पानी भर गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें