ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊखंभे लग गये, तार बिछ गये लेकिन नहीं आई बिजली

खंभे लग गये, तार बिछ गये लेकिन नहीं आई बिजली

निगोहां के गनियार गांव में बिजली न होने से युवाओं की शादी नही हो रहीनिगोहां। हिंदुस्तान संवाद निगोहां के गनियार गांव में आजादी के बाद से गांव में बिजली आने का इंतजार है। पिछले तीन माह...

खंभे लग गये, तार बिछ गये लेकिन नहीं आई बिजली
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 24 Sep 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोहां के गनियार गांव में बिजली न होने से युवाओं की शादी नही हो रहीनिगोहां। हिंदुस्तान संवाद निगोहां के गनियार गांव में आजादी के बाद से गांव में बिजली आने का इंतजार है। पिछले तीन माह पहले रोशनी की किरण दिखी और गांव में बिजली के पोल लग गए, घर-घर तार बिछकर मीटर भी लग गये लेकिन अभी तक बिजली नसीब नहीं हुई। मोहंलालगाज के गनियार गांव के मजरा गड़रियन खेडा गांव के अजय पाल, राम चन्द्र व रमेश ने बताया कि उनके गांव के बगल गनियार में बिजली है, लेकिन उनके गांव में आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं आई। कई बार यहां के लोगो को सामाजिक दंश झेलना पड़ रहा है। यही वजह है कि कई युवाओं की शादी रुकी पड़ी है। गांव के दर्जनों लोगों ने गांव में बिजली लाने के लिये जनप्रतिनिधियों से लेकर बिजली अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कुछ दिन पहले गांव में बिजली के पोल गिरने शुरू हुए तो गांव में बिजली आने का सपना पूरा होता दिखने लगा। कार्यदायी संस्था ने गांव में तार बिछा दिये। घरों में मीटर लग गए। वहीं अधिशासी अभियंता आरके मिश्रा ने बताया कि संस्था कई जगह काम करा रही है और गांव में जल्द बिजली सप्लाई चालू हो जायेगी। मोबाइल चार्ज के लिए दस रुपये अदा करने पड़ते हैं गांव के सुशील ने बताया कि हम लोगो को बिजली न होने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक मोबाइल चार्ज करने के लिये दूसरे गांव गांव जाना पड़ता है जहां चार्ज के लिये पांच से दस रुपये अदा करना पड़ता है और बच्चे शाम ढलते पढ़ाई नही कर पाते हैं। वंही जो रिश्तेदार आते हैं वो बिजली न होने की वजह से रात नहीं रुकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें