ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलेसा ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

लेसा ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

आवास विकास के ठेकेदार ने सड़क खुदाई के दौरान केबल फाल्ट हो गई थी लखनऊ। कार्यालय संवाददाता लेसा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र नगर में बिजली गुल होने आवास विकास के...

लेसा ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Jul 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आवास विकास के ठेकेदार ने सड़क खुदाई के दौरान केबल फाल्ट हो गई थी लखनऊ। कार्यालय संवाददाता लेसा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र नगर में बिजली गुल होने आवास विकास के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार को आवास विकास के ठेकेदार राकेश कुमार द्वारा मिल एरिया पुलिस चौकी के सामने सीवर पाइप लाइन डालने के लिये सड़क की खुदाई करवा रहा था। अचानक शाम 7.18 बजे अंडरग्राउंड केबिल क्षतिग्रस्त हो गई। इससे 132 केवी तालकटोरा ट्रांसमिशन से यूपीआईएल व जीटीआई उपकेंद्र ठप हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला राजेन्द्र नगर स्थित भारती भवन पहुंच गया। इससे लेसा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री 7.35 बजे तक रहे, तब तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। हालांकि भारती भवन में जनरेटर से बिजली सप्लाई चालू कराई गई। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद राजवेदी ने बताया कि वैकल्पिक स्त्रोत से शाम 7.38 बजे यूपीआईएल उपकेंद्र की बिजली चालू करा दी गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी गई। हालांकि बांसमंडी उपकेंद्र की बिजली रात 11.30 बजे चालू कराई जा सकी। उन्होंने बताया कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ थाना बाजार खाला में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें