ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीपीएल परिवारों को आज मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

बीपीएल परिवारों को आज मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

गरीब परिवारों को मीटर व बिजली का तार भी मुफ्त दिया जाएगा लखनऊ। कार्यालय संवाददाता बीपीएल व एपीएल परिवारों तक बिजली पहुंचाने के लिए 'सुगम संयोजन' योजना के तहत रविवार को प्रदेश भर में मेगा कैंप...

बीपीएल परिवारों को आज मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 22 Jul 2017 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गरीब परिवारों को मीटर व बिजली का तार भी मुफ्त दिया जाएगा लखनऊ। कार्यालय संवाददाता बीपीएल व एपीएल परिवारों तक बिजली पहुंचाने के लिए 'सुगम संयोजन' योजना के तहत रविवार को प्रदेश भर में मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि योजना के तहत परिवारों को मीटर व बिजली का तार मुफ्त में दिया जाएगा। हालांकि बिजली कनेक्शन लगने के बाद उपभोक्ता को हर माह बिजली बिल का भुगतान करना होगा। इस दौरान सभी विधान सभा क्षेत्रों में नोडल अफसरों की तैनाती की गयी है। जो कैम्प लगाने के स्थान से लेकर जनता को योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे। लेसा में 20 जगहों पर शिविर लगाकर मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन के दस्तावेज सौपेंगे। -------------------------------------------- ये उठा सकते हैं योजना का लाभ- 1-राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय योजना के लाभार्थी 2-उज्ज्वला योजना के चयनित लाभार्थी 3-भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आवासीय योजना के लाभार्थी 4-तहसीलदार अथवा जिलाधिकारी कार्यालय से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन प्रमाण पत्र पाए धारक -------------------------------------------- लखनऊ में यहां लगेगा मेगा कैंप - अर्जुनगंज सबस्टेशन, चिनहट सबस्टेशन,अपट्रान सबस्टेशन, नादरगंज सबस्टेशन, दुबग्गा सबस्टेशन, मलिहाबाद नगर पंचायत, फैजुल्लागंज नौबस्ताखुर्द, रेजीडेंसी सबस्टेशन, राधाग्राम सबस्टेशन, लवकुश नगर, न्यू यूनिवर्सिटी कैंपस, गोसाईगंज, अमेठी नगर पंचायत, नागराम नगर पंचायत, मोहनलालगंज, बीकेटी सबस्टेशन, कृष्णापल्ली आलमबाग, खदरा। -------------------------------------------- आधार कार्ड या वोटर आईडी लाना होगा आवेदक को आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी लानी होगी। इसके अलावा भवन की रजिस्ट्री, कब्जा प्रमाण पत्र, संबंधित ग्राम के परिसर के स्वामी होने का प्रमाण पत्र। सरकारी आवास के लिये विभाग का आवंटन पत्र। इसके अलावा किरायेदार की स्थिति में परिसर स्वामी का सहमति पत्र लगाना होगा। यदि आवेदक के पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो प्रीपेड मीटर लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा। किस्तों में मिलेगा बिजली कनेक्शन इसके अलावा गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले आवेदक किस्तों पर बिजली कनेक्शन ल सकेंगे। शिविर में एलईडी बल्ब एवं टयूबलाइट बेचने के काउंटर भी लगाए जाएंगे। मध्यांचल डिस्कॉम में 163 जगहों पर शिविर लगाएं जाएंगे। यह शिविर 113 विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका एवं नगर पंचायत इलाकों में लगाएं जाएंगे। तीन उपभोक्ताओं पर मिलेगा एक पोल नि:शुल्क विकसित कॉलोनी में यदि तीन उपभोक्ता एक साथ कनेक्शन के लिये आवेदन करते हैं और उनके घर से पोल की दूरी 40 मीटर से अधिक है तो उनके लिये एक पोल नि:शुल्क लगाया जाएगा। योजना में पांच पोल नि:शुल्क लगाने का प्रावधान किया गया है। यानी एक साथ 15 आवेदक कनेक्शन के लिये आवेदन करेंगे तो पांच पोल तार सहित लगा दिये जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें