ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलेसा 23 को कैम्प में बांटेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

लेसा 23 को कैम्प में बांटेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

बीपीएल कार्डधारकों के लिये लेसा 23 जुलाई को शहर के विभिन्न इलाकों में कैम्प लगाकर मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटेगा। मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि मुफ्त कनेक्शन राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना...

लेसा 23 को कैम्प में बांटेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बीपीएल कार्डधारकों के लिये लेसा 23 जुलाई को शहर के विभिन्न इलाकों में कैम्प लगाकर मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटेगा। मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि मुफ्त कनेक्शन राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना के अंतर्गत अन्त्योदय योजना के लाभार्थी, उज्जवला योजना के चयनित लाभार्थी, भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आवासीय योजना के लाभार्थी व तहसीलदार अथवा जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन प्रमाण पत्र धारक को दिया जाएगा। आवेदक को आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी लानी होगी। इसके अलावा भवन की रजिस्ट्री, कब्जा प्रमाण पत्र, संबंधित ग्राम के परिसर के स्वामी होने का प्रमाण पत्र। सरकारी आवास के लिये विभाग का आवंटन पत्र। इसके अलावा किरायेदार की स्थिति में परिसर स्वामी का सहमति पत्र लगाना होगा। यदि आवेदक के पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो प्रीपेड मीटर लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें