ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएसएसपी दफ्तर के कूलर में पल रहे थे डेंगू मच्छर

एसएसपी दफ्तर के कूलर में पल रहे थे डेंगू मच्छर

-लिम्ब सेंटर व स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में भी मिला डेंगू का लार्वा लखनऊ। कार्यालय संवाददाता बीते साल डेंगू से पुलिस कर्मियों की मौत की घटना के बाद भी विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है।...

एसएसपी दफ्तर के कूलर में पल रहे थे डेंगू मच्छर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 05 Jul 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

-लिम्ब सेंटर व स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में भी मिला डेंगू का लार्वा लखनऊ। कार्यालय संवाददाता बीते साल डेंगू से पुलिस कर्मियों की मौत की घटना के बाद भी विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है। डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाए करने की बात तो दूर उन्हें रोकने तक की पुख्ता व्यवस्था विभाग ने नहीं की है। हालात यह है कि लापरवाही की वजह से एसएसपी दफ्तर में ही डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसएसपी कार्यालय में मुआयना किया। कूलर में डेंगू का लार्वा मिला। गंदगी व लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने एसएसपी कार्यालय को नोटिस जारी की है। डेंगू-मलेरिया के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान छेड़ रखा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसएसपी दफ्तर में छापेमारी की। यहां टीम को कई स्थानों पर जलभराव मिला। साथ कूलर में गंदा पानी भरा था। जांच करने पर टीम को पता चला कि इसमें डेंगू के लार्वा भी पनप रहे हैं। इस पर टीम ने तुरंत कूलर की सफाई कराई। साथ ही एसएसपी कार्यालय को नोटिस जारी की। भविष्य की व्यवस्था दुरुस्त रखने को भी कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल कई पुलिस कर्मियों की डेंगू से मौत हो गई थी। दर्जनों पुलिस कर्मी डेंगू-मलेरिया की चपेट में थे। जब एसएसपी दफ्तर का यह हाल है तो थानों की क्या दशा होगी? लिम्ब सेंटर के कूलरों में पनप रहा डेंगू मच्छर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केजीएमयू के लिम्ब सेंटर में छापेमारी की। यहां दर्जनों की संख्या में कूलर लगे थे। वार्डों के भीतर भी कूलर लगे हैं। उनमें गंदा पानी भरा मिला। जांच के बाद कूलर में डेंगू का लार्वा मिला। वहीं इंदिरानगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेंटर के कूलरों में भी डेंगू का लार्वा मिला है। यहां के अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कूलर में भी डेंगू का लार्वा मिला है। डालीगंज नबी उल्लाह रोड स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के कूलरों में भी डेंगू का लार्वा मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों संस्थानें को नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जागरुकता से होगा डेंगू का खात्मा डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनील कुमार रावत ने बताया कि चार दिन से अभियान चल रहा है। पहले दिन किसी को नोटिस नहीं दी गई। दूसरे दिन टीम को बडे पैमाने पर घरों के कूलर आदि में डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं। यह क्रम अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि जागरुकता ही डेंगू मच्छरों का खात्मा मुमकिन है। पर, लोग इस बात को समझने को राजी नहीं है। उन्होंने बताया कि एसएसपी कार्यालय, लिम्ब सेंटर समेत दूसरे बड़े संस्थानों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलना चिंता का विषय है। फैक्ट फाइल -विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद में 32 कूलर और 13 कन्टेनर की जांच हुई। इसमें एक में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला। -एसएसपी कार्यालय में 30 कूलर और 34 कन्टेनर की जांचे गए। दो जगह डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं। -स्टेट हेल्थ इंस्टीट्यूट 30 कूलर व 24 कन्टेनर की जांच हुई। दो जगह लार्वा मिले हैं। -इंदिरानगर विकास भवन व फैजाबाद रोड स्थित बिक बाजार में 38 कूलर और 26 कन्टेनर में गंदगी मिली। 15 स्थानों में डेंगू का लार्वा मिला है। तीन जुलाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंदगी और डेंगू मच्छर के लार्वा मिलने पर 13 घर व कार्यालय को नोटिस जारी की है। चार जुलाई स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया विभाग की टीम को 12 जगह जल भराव मिला। इनके मलिकों को नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। पांच जुलाई टीम को 13 घर व सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। इन सभी को नोटिस जारी की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें