ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएम्बुलेंस में मासूम की मौत के मसले पर मानवाधिकार आयोग सख्त

एम्बुलेंस में मासूम की मौत के मसले पर मानवाधिकार आयोग सख्त

-पांच घंटे बाद आया था मासूम को होश लखनऊ। कार्यालय संवाददाता केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर परिसर में एम्बुलेंस में बिना इलाज मासूम की मौत के मसले को मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने मामले...

एम्बुलेंस में मासूम की मौत के मसले पर मानवाधिकार आयोग सख्त
Center,LucknowFri, 26 May 2017 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

-पांच घंटे बाद आया था मासूम को होश लखनऊ। कार्यालय संवाददाता केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर परिसर में एम्बुलेंस में बिना इलाज मासूम की मौत के मसले को मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और महानिदेशक मामले की जांच करेंगे। चार हफ्ते के भीतर जांच पूरी करनी होगी। ये है घटना सीतापुर स्थित खैराबाद निवासी महेश के घर में सोमवार को घर में शादी समारोह था। इसी दौरान समारोह में महेश का सवा दो साल का पोता अभिनव कार में चला गया। भीतर से कार का दरवाजा बंद हो गया। खिड़कियां पहले से बंद थी। जब अभिनव कहीं नहीं मिला तो परिवारीजनों का ध्यान कार में गया था। कार खोलकर देखा तो बच्चा बेहोश पड़ा था। उसे खैराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बुधवार को करीब दो बजे परिवारीजन बच्चे को एम्बुलेंस से लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। पिता घनश्याम का आरोप था कि बच्चे को लेकर कैजुल्टी वार्ड में ले गए थे। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। इलाज न मिलने से ट्रॉमा परिसर में खड़ी एम्बुलेंस में ही बच्चे की सांसें थम गईं थी। चार हफ्ते में पूरी करें जांच मानवाधिकार आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव व महानिदेशक को जांच करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें