ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंशोधित कापी-यूपीपीएसी में 2012 से हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच होगी

संशोधित कापी-यूपीपीएसी में 2012 से हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच होगी

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाताकिसानों का बगास और पुआल अब नहीं जलेगा। इससे एथनाल बनाया जाएगा। मध्य, पू्रब, पश्चिम और बुंदेलखंड में चार प्लांट 12-12 अरब रुपये की लागत के लगाए जाएंगे जिससे ग्रीन डीजल...

संशोधित कापी-यूपीपीएसी में 2012 से हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच होगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Jul 2017 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाताकिसानों का बगास और पुआल अब नहीं जलेगा। इससे एथनाल बनाया जाएगा। मध्य, पू्रब, पश्चिम और बुंदेलखंड में चार प्लांट 12-12 अरब रुपये की लागत के लगाए जाएंगे जिससे ग्रीन डीजल बनाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में यह जानकारी दी। सीएम ने विधानसभा में कहा कि आतंकवाद को फाइनेंस करने वालों की कमर तोड़ देंगे। विधानसभा में ई-आफिस होगा। हालांकि विपक्ष इसका विरोध करेगा। क्योंकि लैपटाप के नाम पर इन्होंने वेबकूफ बनाया है। अयोध्या का नाम आते ही करंट लगता था। वहां बसपा और सपा सरकार ने रामलीला बंद करा दी। हमने शुरू कराने का फैसला किया है। मथुरा-वृंदावन को भी नहीं छोड़ा। जवाहर बाग कांड करा विनाश करा दिया। बसपा बुद्ध का नाम लेती है, लेकिन बुद्ध सर्किट में कोई विकास नहीं किया। जिसका जवाब जनता ने लोकसभा चुनाव में दे दिया। 2019 में और बेहतर जवाब देगी। सभी धर्म स्थलों का विकास होगा। इलाहाबाद में मेला बोर्ड बनाया जाएगा। मुगल सराय में 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के स्मारक का लोकार्पण होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें