ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी में गैर भाजपाई दलों को एक मंच पर लाने को सक्रिय हुए एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष डा.रमेश दीक्षित

यूपी में गैर भाजपाई दलों को एक मंच पर लाने को सक्रिय हुए एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष डा.रमेश दीक्षित

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने वरिष्ठ शिक्षाविद व बुद्धिजीवी डा. रमेश दीक्षित को अपनी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया...

यूपी में गैर भाजपाई दलों को एक मंच पर लाने को सक्रिय हुए एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष डा.रमेश दीक्षित
Center,LucknowSat, 27 May 2017 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने वरिष्ठ शिक्षाविद व बुद्धिजीवी डा. रमेश दीक्षित को अपनी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री पवार ने उन्हें उत्तर प्रदेश में गैर भाजपाई दलों को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।डा. दीक्षित ने कहा है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते लोकतांत्रिक सेक्यूलर मूल्यों और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए सभी गैर भाजपाई दलों को एकजुट करने के लिए जल्द ही पार्टी की गतिविधियां तेज करेंगे। उत्तर प्रदेश में दलित व मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।डा. दीक्षित तीसरी बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। इससे पूर्व वह 2000 से 2002 और फिर 2007 से 2008 के बीच प्रदेश अध्यक्ष रहे। बाद में पार्टी की वर्किंग कमेटी में शामिल हो गए थे। डा.दीक्षित को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव खालिद मुनव्वर, प्रदेश उपाध्यक्ष के.डी.मिश्र, राम सनेही मिश्र, डा.आर.बी.लाल, श्रीमती कुसुम सिंह, उमाशंकर यादव, के.जी.वर्मा,तौकीर अहमद आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें