ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमुंबई व दिल्ली की एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

मुंबई व दिल्ली की एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 02597/02598 गोरखपुर-सीएसटी मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं से आठ-आठ फेरे बढ़े है। यह ट्रेन...

मुंबई व दिल्ली की एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 01 Sep 2017 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 02597/02598 गोरखपुर-सीएसटी मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं से आठ-आठ फेरे बढ़े है। यह ट्रेन नौ सितंबर से 28 अक्तूबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे सीएसटी मुंबई पहुंचेगी। वापसी में सीएसटी मुंबई से यह ट्रेन 10 सितंबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 02.20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 06.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, ऊरई, झॉंसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, और कल्याण रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन नंबर 05101/05102 छपरा-दिल्ली जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के आठ-आठ फेरे बढ़े हैं। यह ट्रेन 10 सितंबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को छपरा से शाम 4.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 11.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05102 दिल्ली से 11 सितंबर से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01.55 बजे रवाना होकर करके अगले दिन सुबह 10.55 बजे छपरा पहुंचेंगी। यह ट्रेन बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ, खोरसेन रोड़, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । आज एलटीटी लखनऊ एसी सुपरफास्ट रद्द रहेंगी ट्रेन नंबर 22121 लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट ट्रेन शनिवार को रद्द रहेगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें