ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशोहदों ने छात्राओं से की छेड़छाड़, विरोध पर शिक्षक को पीटा

शोहदों ने छात्राओं से की छेड़छाड़, विरोध पर शिक्षक को पीटा

पीजीआई में पड़ोसी युवक ने की महिला से छेड़छाड़ लखनऊ। निज संवाददाता मुंशीपुलिया स्थित इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के बाहर खड़ी छात्राओं से शोहदों ने छेड़छाड़ की। इंस्टीट्यूट के शिक्षक ने शोहदों का...

शोहदों ने छात्राओं से की छेड़छाड़, विरोध पर शिक्षक को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 26 Jul 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई में पड़ोसी युवक ने की महिला से छेड़छाड़ लखनऊ। निज संवाददाता मुंशीपुलिया स्थित इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के बाहर खड़ी छात्राओं से शोहदों ने छेड़छाड़ की। इंस्टीट्यूट के शिक्षक ने शोहदों का विरोध किया। जिस पर शोहदों ने शिक्षक की पिटाई कर मौके से भाग निकले। पीड़ित ने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं दूसरी जाति की युवती से शादी करने पर सिरफिरे युवक ने समीक्षा अधिकारी की फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी की। पीड़ित ने इन्दिरानगर थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा पीजीआई वृंदावन कॉलोनी में पड़ोसी युवक ने घर में घुस कर महिला से छेडछाड़ की। छात्राओं की मदद करना पड़ा महंगा इन्दिरानगर निवासी राज मिश्रा मुंशी पुलिया स्थित इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट में शिक्षक हैं। राज मिश्रा के मुताबिक इंस्टीट्यूट के बाहर कुछ छात्राएं खड़ी हुईं थी। उसी दौरान नशे की हालत में एक युवक वहां पहुंचा और छात्राओं पर फब्तियां कसने लगा। काफी देर तक तो छात्राओं ने शोहदे की हरकतों को नजर अंदाज किया और दूसरी जगह जाकर खड़ी हो गईं। पर, शोहदा उनके पीछे आ गया। इस बीच राज मिश्रा भी इंस्टीट्यूट से बाहर निकले। शिक्षक को देख कर छात्राओं ने उनसे शोहदे की शिकायत कर दी। राज मिश्रा ने विरोध किया तो युवक हाथापाई करने लगा। किसी तरह से उस वक्त शोहदा मौके से चला गया। वहीं राज ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी शोहदे ने साथियों संग उन पर हमला कर दिया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पुलिस पहुंचती उससे पहले ही आरोपी मौके से भाग निकले। राज मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दूसरी जाति में की शादी, दोस्त हुआ नाराज इंसाफ नगर निवासी युवक सचिवालय में समीक्षा अधिकारी है। उन्होंने दूसरी जाति की महिला से शादी की है। पीड़ित की पहचान मिर्जापुर निवासी नवनीत से थी। उन्होंने बताया कि नवनीत को जब दूसरी जाति की महिला से शादी करने की बात पता चली तो आरोपी ने उनके फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी की। समीक्षा अधिकारी ने बताया कि नवनीत ने फेसबुक वॉल पर उनके व उनकी पत्नी के लिए अपशब्द लिखे। सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से अभद्र टिप्पणी करने का जब समीक्षा अधिकारी ने विरोध किया तो नवनीत ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित ने नवनीत के खिलाफ इन्दिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला से पड़ोसी युवक ने की छेड़छाड़ वृंदावन योजना निवासी महिला अस्पताल कर्मी परिवार के साथ रहतीं हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह पति बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल गये थे। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अमन मिश्रा घर में दाखिल हो गया। महिला ने अमन को घर से बाहर जाने को कहा। इस पर आरोपी ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पड़ोसी की हरकत का महिला ने विरोध किया तो अमन मारपीट करने लगा। इस बीच महिला के पति घर वापस लौटे तो अमन अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग निकला। महिला ने पड़ोसी युवक पर कपड़े फाड़ने का आरोप भी लगाया। साथ ही पीजीआई थाने में शिकायत की है। वहीं एसओ पीजीआई बृजेश राय ने बताया कि महिला व अमन के परिवार के बीच पुराना विवाद है। उन्होंने युवक द्वारा छेड़छाड़ करने की बात को नकार दिया। एसओ ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें