ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसत्र खत्म होते ही मंत्री लखनऊ छोड़ अपने प्रभारी जिलों के दौरे पर निकलें: योगी

सत्र खत्म होते ही मंत्री लखनऊ छोड़ अपने प्रभारी जिलों के दौरे पर निकलें: योगी

-मुख्यमंत्री ने मंत्रियों दी सख्त हिदायत, कहा तबादलों के खेल से दूर रहें- टोल प्लाज़ा के आदेश पर हुए नाराज़, कहा कैसे जारी हुआ आदेश-मैं वीवीआईपी कल्चर खत्म कर रहा हूंप्रमुख संवाददाता / राज्य...

सत्र खत्म होते ही मंत्री लखनऊ छोड़ अपने प्रभारी जिलों के दौरे पर निकलें: योगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Jul 2017 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

-मुख्यमंत्री ने मंत्रियों दी सख्त हिदायत, कहा तबादलों के खेल से दूर रहें- टोल प्लाज़ा के आदेश पर हुए नाराज़, कहा कैसे जारी हुआ आदेश-मैं वीवीआईपी कल्चर खत्म कर रहा हूंप्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सभी मंत्रियों और राज्य मंत्रियों की मंगलवार को बैठक कर जमकर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा है कि बजट सत्र खत्म होते ही मंत्री लखनऊ में न बैठें। सख्त हिदायत दी कि तबादलों के खेल से बचें और एक मंत्री से कहा कि आखिर कैसे आपके विभाग ने टोल प्लाज़ा का आदेश जारी कर दिया।मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने एक अनौपचारिक बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों के पास जिले का प्रभार है। वे जिला योजना की बैठक में जिले का बजट पारित कराएं और जिले के विकास की कार्ययोजना तैयार कर उसे अमल कराएं। उन्होंने कहा कि जिलों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को समय से पूरा करा कर विकास को गति दें। सख्त हिदायत देते हुए बोले कि हर हफ्ते चार दिन लखनऊ से बाहर रहें और अपने क्षेत्र व प्रभारी जिलों में दौरा करें। उन्होंने कुछ मंत्रियों की कार्यशैली पर नाराज़गी भी जताई। कहा कि तबादले जो हुए हैं मुझे मालूम है क्या-क्या खेल हुआ है। मंत्री तबादलों से दूर रहें। टोल प्लाज़ा के संबंध में जारी आदेश पर भी मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्यों यह जारी कर दिया गया। ऐसे आदेश नहीं होने चाहिए इससे सरकार की छवि धूमिल होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रभारियों की यह भी जिम्मेदारी है कि अपने प्रभारी वाले जिले में बांधों का निरीक्षण करें और किसी भी सूरत में जिले को बाढ़ की चपेट में आने से रोकें। जिला प्रभारियों की जिम्मेदारी अपने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी नज़र रखने की है। इसके लिए वे अपने जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कानून-व्यवस्था की लगातार समीक्षा करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद भी जल्द जिलों के दौरे पर निकलेंगे और वहां कानून-व्यवस्था से लेकर विकास के कामों की समीक्षा करेंगे। कहा कि प्रभारी जिलों के साथ मंत्री अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति दें। हर विभाग को बजट आवंटित कर दिया गया है। सरकार द्वारा दिए गए धन के समुचित उपयोग पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी मंत्रियों की है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें