ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ'अपनों से हुए बेगानों' को मेट्रो ने कराई सैर....

'अपनों से हुए बेगानों' को मेट्रो ने कराई सैर....

-एलएमआरसी ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर 30 बुजुर्गों का किया स्वागत -चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर तक ओल्ड एज केयर के बुजुर्गों को करायी यात्रा अपनों से हारे और बेगाने हुए वृद्धजनों का हाथ लखनऊ मेट्रो रेल...

'अपनों से हुए बेगानों' को मेट्रो ने कराई सैर....
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

-एलएमआरसी ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर 30 बुजुर्गों का किया स्वागत -चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर तक ओल्ड एज केयर के बुजुर्गों को करायी यात्रा अपनों से हारे और बेगाने हुए वृद्धजनों का हाथ लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने थामा और उनको गुरुवार को मेट्रो की सवारी भी कराई। मेट्रो की सवारी का लुत्फ उठाते-उठाते वृद्धजनों की आखें नम हो गईं। उन्होंने मेट्रों के अधिकारियों का हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। मेट्रो की सुविधाओं की भी तारीफ करते ये नहीं थके। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने आस्था हासपाईस (ओल्ड एज केयर) के बुजुर्गों के लिये मेट्रो ट्रेन में विशेष सवारी का आयोजन किया। इन लोगों ने चारबाग मेट्रो स्टेशन से ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। दोपहर साढे तीन बजे करीब 30 बुजुर्ग लोगों का एक समूह चारबाग मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा। यहां प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर इन बुजुर्गों का स्वागत किया। कुमार केशव के साथ निदेशक परिचालन महेन्द्र कुमार और अन्य मेट्रो के अधिकारी, मेट्रो का स्टाफ मौजूद रहा। जिसने इन बुजुर्ग लोगों की सहायता के लिये मेट्रो व्हीलचेयर उपलब्ध कराये। इलेवेटर से प्लेटफार्म पहुंचे वृद्धजन प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि यह हमारे लिये एक विशेष अवसर है और वह चाहते हैं कि ओल्ड एज होम हमारे आगन्तुक हों। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों लिये उनके प्रति असीम प्यार, लगाव भरा हुआ है। मेट्रो ट्रेन में सवारी के लिये ये सभी वृद्धजन इलेवेटर (लिफ्ट) के माध्यम से प्लेटफार्म पर पहुंचे। शहर की उन्नति देख खुश हुये बुजुर्ग साठ वर्षीय वृद्ध नरेन्द्र बंसल ने कहा कि वे अपने जीवन में कभी मेट्रो में नहीं बैठे थे। एलएमआरसी ने उनको ये अवसर दिया जो उनको काफी पसंद आया। वे अभीभूत थे। अन्य बुजुर्ग भी यह कहते नजर आये कि अपने शहर लखनऊ में एक उन्न्त तकनीक देखकर उनको काफी खुशी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें