ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचौथी मेट्रो ट्रेन चेन्नई से लखनऊ के लिए रवाना

चौथी मेट्रो ट्रेन चेन्नई से लखनऊ के लिए रवाना

चौथी मेट्रो ट्रेन चैन्ने से लखनऊ के लिए रवाना होगा गयी है। चार कोच वाली इस मेट्रो को चेन्नई से स्पेशल टेलर ट्रक से लाया जा रहा है। ट्रेनों का निर्माण चेन्नई के श्री सिटी स्थित एलस्टाम के कारखाने में...

चौथी मेट्रो ट्रेन चेन्नई से लखनऊ के लिए रवाना
Center,LucknowMon, 22 May 2017 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथी मेट्रो ट्रेन चैन्ने से लखनऊ के लिए रवाना होगा गयी है। चार कोच वाली इस मेट्रो को चेन्नई से स्पेशल टेलर ट्रक से लाया जा रहा है। ट्रेनों का निर्माण चेन्नई के श्री सिटी स्थित एलस्टाम के कारखाने में हुआ है। इसे पिछले महीने ही लाया जाना था लेकिन इसमें कुछ तकनीकी खामी पकड़ में आ गयी थी। जिसके बाद इसे चैन्ने में ही रोक लिया गया था। अब इसे सोमवार को वहां से रवाना कर दिया गया है। 10 से 15 दिनों के भीतर मेट्रो ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी। मेट्रो ट्रेन के साथ एलस्टाम कम्पनी के इंजीनियरों की एक टीम भी आ रही है। इन्हीं की निगरानी में इसका लखनऊ में ट्रायल होगा। इस ट्रेन को लखनऊ भेजने से पहले ही वहां औपचारिक ट्रायल भी किया गया है। लखनऊ पहुंचने पर इस ट्रेन का एलएमआरसी के डिपो में भी ट्रायल होगा। मेट्रो कोच को 64 पहियों वाले विशेष ट्रेलर पर लोड कर लाया जा रहा है। इसे 180 टन वजन की क्रेन की मदद से टेलर ट्रकों पर लादा गया। एक कोच का वजन करीब 40 टन है। इनके लोडिंग में 10 घंटे का वक्त लगा। लोडंग के दौरान विशेष सावधानी रखी गयी। इससे पहले तीन मेट्रो ट्रेन लखनऊ पहुंच चुकी है। इनमें से पहली ट्रेन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। जबकि दूसरी ट्रेन का सिग्नलिंग का ट्रायल मेन लाइन पर किया जा रहा है। चौथी मेट्रो के पहुंचने के बाद एलएमआरसी कामर्शियल रन की तैयारी शुरू कर देगा। मुख्यमंत्री ने जून में कामर्शियल रन शुरू कराने का अफसरों को निर्देश दिया है। हालांकि, अभी एलएमआरसी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से इसके संचालन की एनओसी नहीं मिल पायी है। एनओसी मिलते ही मेट्रो के कामर्शियल रन की तारीख घोषित हो जाएगी। एलएमआसी के अधिकारी इसके संचालन की पूरी तैयारी में लगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें