ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअगले 48 घण्टों में पूर्वी यूपी में दस्तक दे सकता है मानसून, आज लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश

अगले 48 घण्टों में पूर्वी यूपी में दस्तक दे सकता है मानसून, आज लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश

-आज लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसारविशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयमौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून अगले 48 घण्टों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। मौसम...

अगले 48 घण्टों में पूर्वी यूपी में दस्तक दे सकता है मानसून, आज लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 20 Jun 2017 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

-आज लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसारविशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयमौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून अगले 48 घण्टों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि प्रदेश में मानसून की आमद की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। पिछले 24 घण्टों से प्रदेश के विभिन्न अंचलों में मानसून से पहले की बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है।उन्होंने अनुमान जताया कि बुधवार 21 जून को लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कहीं बारिश होगी तो कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अगले 48 घण्टों में छत्तीसगढ़, विदर्भ, उड़ीसा, झारखण्ड और बिहार के बाकी बचे हुए हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है।मंगलवार को मानसून की ट्रफ लाइन वलसाड़, नासिक, बुल्ढाना, यवतमाल, कांकेर, जमशेदपुर और भागलपुर से होकर गुजर रही थी। प्रदेश में मानसून से पहले की बारिश शुरू हो चुकी है। मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बारिश हुई जबकि पूर्वी अंचलों में छिटपुट बौछारें पड़ीं। मंगलवार की सुबह लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी घने बादल छाए रहे और ठण्डी पुरवाई चलती रही।सोमवार की शाम पांच बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे के बीच प्रदेश में सबसे अधिक 6-6 सेण्टीमीटर बारिश रामपुर और मेरठ में रिकार्ड की गयी। इसके अलावा कासगंज, फतेहगढ़, शाहजहांपुर में 5-5, बागपत, मेरठ, सिकन्दराबाद में 4-4, चन्द्रदीपघाट, फतेहगढ़, बांसगांव, अलीगंज, नजीबाबाद, ठाकुरद्वारा, हापुड़, आंवला, बिलग्राम में 3-3, सलेमपुर, हरैया, कासगंज में 2-2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें