ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदुर्गापूजा व मोहर्रम में लखनऊ सबसे ज्यादा संवेदनशील

दुर्गापूजा व मोहर्रम में लखनऊ सबसे ज्यादा संवेदनशील

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय दुर्गापूजा व मोहर्रम के त्योहारों की दृष्टि से प्रदेश के 35 संवेदनशील जिलों को डीजीपी मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स दी गई है। इसमें राजधानी लखनऊ को सबसे ज्यादा...

दुर्गापूजा व मोहर्रम में लखनऊ सबसे ज्यादा संवेदनशील
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 22 Sep 2017 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय दुर्गापूजा व मोहर्रम के त्योहारों की दृष्टि से प्रदेश के 35 संवेदनशील जिलों को डीजीपी मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स दी गई है। इसमें राजधानी लखनऊ को सबसे ज्यादा संवेदनशील मानते हुए 11 कंपनी पीएसी मुहैया कराई गई है। आईजी लोक शिकायत वीएस मीना ने बताया कि सभी संवेदनशील 35 जिलों को 38 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), 16 सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 45 कंपनी व दो प्लाटून पीएसी आवंटित की गई है। पूर्व के वर्षों के अनुभवों के आधार पर सबसे ज्यादा 11 कंपनी पीएसी लखनऊ जिले को दी गई है। इसके बाद मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर व मिर्जापुर जिले को ज्यादा पीएसी आवंटित की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने किसी भी जिले के बारे में कोई खुफिया ‘इनपुट होने से इनकार किया। इससे पहले एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार इन दोनों त्योहारों के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। खुद मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार व डीजीपी सुलखान सिंह को साथ लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा था कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें