ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोहिया अस्पताल में बिजली जाने से मरीज हलकान

लोहिया अस्पताल में बिजली जाने से मरीज हलकान

लोहिया अस्पताल में सोमवार को बिजली की आवाजाही ने मरीजों को परेशान कर दिया। रात आठ बजे से बिजली की आवाजाही शुरू हुई जो रात करीब दस बजे तक जारी रही। इसकी वजह से मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी। गर्मी...

लोहिया अस्पताल में बिजली जाने से मरीज हलकान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया अस्पताल में सोमवार को बिजली की आवाजाही ने मरीजों को परेशान कर दिया। रात आठ बजे से बिजली की आवाजाही शुरू हुई जो रात करीब दस बजे तक जारी रही। इसकी वजह से मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी। गर्मी से मरीजों का बुरा हाल रहा। रात करीब आठ बजे इमरजेंसी सहित अस्पताल के दूसरे हिस्सों में बत्ती गुल हो गई। बताया गया है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह परेशानी आई है करीब 20 मिनट तक बिजली नहीं आई इसकी वजह से इलाज रहा। इमरजेंसी में अंधेरा छा गया। इमरजेंसी के वार्ड में भी मरीजों को पपरेशानी झेलनी पड़ी। अंधेरे की वजह से काफी देर इलाज प्रभावित रहा। बिजली गुल होने का सिलसिला रात दस बजे तक चलता रहा। इस दौरान तीन से चार बार बिजली गई। कई वार्डों में जनरेटर से बैकअप भी नहीं है इस वजह से मरीज गर्मी से बेहाल रहे। वहीं इससे शुक्रवार को भी कई घण्टे अस्पताल में बिजली नहीं थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें