ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ में मेट्रों के संचालन को हरी झण्डी

लखनऊ में मेट्रों के संचालन को हरी झण्डी

-मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने एलएमआरसी को मेट्रो चलाने का दिया प्रमाण पत्र लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातास्वतत्रंता के 70 साल पूरे कर रहा 15 अगस्त लखनऊ वालों के लिये इसलिये खास बन गया क्योंकि इस दिवस की...

लखनऊ में मेट्रों के संचालन को हरी झण्डी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 14 Aug 2017 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

-मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने एलएमआरसी को मेट्रो चलाने का दिया प्रमाण पत्र लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातास्वतत्रंता के 70 साल पूरे कर रहा 15 अगस्त लखनऊ वालों के लिये इसलिये खास बन गया क्योंकि इस दिवस की पूर्व संध्या पर मेट्रो में सवारी करने के लिये उनको हरी झण्डी मिल गई। सोमवार को मेट्रो रेलवे सुरक्षा (सीएमआरएस) ने जनता के लिए मेट्रो सेवाओ के राजस्व, वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) को अपना प्रमाण पत्र दे दिया। यह प्रमाण पत्र मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त सतीश कुमार पांडेय की ओर से प्रदान किया गया। आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा ने 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम परिचालन गति पर मेट्रो ट्रेन के प्रशिक्षण का निरीक्षण करने के बाद एलएमआरसी को अपनी मंजूरी दे दी है। एलएमआरसी के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लेकर चारबाग मेट्रो स्टेशन तक ट्रेन को चलवाकर वरिष्ठ एलएमआरसी अधिकारियों के साथ निरक्षण किया गया। सोमवार को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त की निगरानी में मेट्रो 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। सुबह 12:15 पर स्पीड टेस्ट हुआसुबह करीब 11.55 बजे सीएमआरएस ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। यहां 12:15 से स्पीड टेस्ट शुरू हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब नौ मिनट से भी कम समय में मेट्रो पहुंच गई। सीएमआरएस एससी पांडेय की टीम मेट्रो के कैब में बैठ कर टेस्ट देखा। बताया गया कि मेट्रो 80 किमी से अधिक की स्पीड से दौड़ी। ये ट्रायल रन पूरी तरह से सफल रहा। इस अवसर परए प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि रेल मंत्रालय से तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद और अंत में आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा से प्रमाण पत्र के सभी तकनिकी मंजूरी प्राप्त कर ली है। यह एलएमआरसी की पूरी टीम द्वारा निरंतर कड़ी मेहनत और लखनऊ के लोगों की शुभकामनाएं और समर्थन के कारण ही संभव हुआ है। अब, लखनऊ में विश्व स्तरीय मेट्रो सेवा के सार्वजनिक संचालन को शुरू करने के लिए किसी भी सुविधाजनक तिथि पर इसके सार्वजानिक संचालन को शुरू करने के लिए हम तैयार है। 27 मई से कई बार निरीक्षण किया गयाइससे पहले सीएमआरएस ने 27 मई, 28 जुलाई, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2017 को मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया और स्पेशल स्पैन के कुछ अतिरिक्त लोड टेस्ट और रोलिंग स्टॉक को अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे पर चला कर देखा। इन परीक्षणों को एलएमआरसी द्वारा सीएमआरएस के अनिवार्य आवश्यकताओं के अनुसार किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें