ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में सर्वर बना रोड़ा

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में सर्वर बना रोड़ा

लखनऊ। निज संवाददाता लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आवेदकों के पशीने छूट रहे है। वजह परिवहन विभाग के सर्वर में तकनीकी खराबी आने से राजधानी समेत प्रदेश भर में दो दिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन...

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में सर्वर बना रोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 14 Jun 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आवेदकों के पशीने छूट रहे है। वजह परिवहन विभाग के सर्वर में तकनीकी खराबी आने से राजधानी समेत प्रदेश भर में दो दिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सका। आवदेकों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि डीएल आवेदन करने के बाद उसका नंबर जनरेट नहीं हो रहा है। ऐसे में डीएल बनवाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदकों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे है। जब से राजधानी समेत प्रदेश के 69 जिलों में लर्नर लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन हुई है तब से लाइसेंस बनवाने वालों की दिक्कतों में इजाफा हो गया है। रोजाना सर्वर ठप होने से लोग दूरदराज से आरटीओ कार्यालय काम कराने पहुंचते हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पाता है। मंगलवार को जहां सर्वर की स्लो स्पीड से लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के नम्बर जनरेट होने में काफी मुश्किलें आईं, वहीं बुधवार को दोपहर बाद सर्वर की खराबी दूर की जा सकी। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय के अलावा देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने आने वाले आवेदकों का लाइसेंस संबंधी कोई काम नहीं हो पाया। मुख्यालय के दखल पर दुरूस्त हुआ सर्वर सर्वर ठप होने की जानकारी जब परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात सीनियर एआरटीओ आईटी सेल संजय नाथ झा को हुई तो उन्होंने तत्काल बीएसनएल से सम्पर्क करके किसी भी कीमत पर तत्काल सर्वर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीनियर अधिकारी के दखल के बाद देर शाम सर्वर में आ रही तकनीकी समस्या दुरुस्त कर ली गई। गुरुवार से लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने का दावा किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें