ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्लाट के कब्जे के लिए सीएम से मिले सुनील

प्लाट के कब्जे के लिए सीएम से मिले सुनील

सीएम ने स्टाफ अफसर को दिया निर्देश, एलडीए से कहकर कब्जा दिलाने को कहा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के प्लाट पर कब्जा न दिए जाने से नाराज व परेशान सुनील शनिवार को मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने सीएम...

प्लाट के कब्जे के लिए सीएम से मिले सुनील
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 16 Sep 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम ने स्टाफ अफसर को दिया निर्देश, एलडीए से कहकर कब्जा दिलाने को कहा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के प्लाट पर कब्जा न दिए जाने से नाराज व परेशान सुनील शनिवार को मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने सीएम को एलडीए के प्लाट पर कब्जा न देने की जानकारी दी। सीएम ने उनकी बात गंभीरता से सुनी तथा मामले में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएम से मिलने के बाद अब उन्हें जमीन का कब्जा मिलने की उम्मीद दिख रही है। सहारा सिटी होम निवासी सुनील वर्मा का विजय खण्ड गोमतीनगर में प्लाट है। इसका नम्बर 2/66 है। यह प्लाट उनकी मां ऊषा वर्मा के नाम है। उन्होंने वर्ष 2010 में यह प्लाट रिसेल में खरीदा था। लेकिन एलडीए ने आज तक उन्हें इसका कब्जा नहीं दिया है। जबकि मामले में हाईकोर्ट ने भी उन्हें प्लाट का कब्जा दिलाने का आदेश किया था। एलडीए ने कई बार कब्जा हटाने का प्रयास किया लेकिन कब्जा नही हट पाया। एलडीए के कब्जा न दिलाने से नाराज सुनील शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने सीएम को अपनी पीड़ा सुनायी। सीएम ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है। इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ अफसर को सख्त निर्देश भी दिया। सुनील के मुताबिक सीएम ने अपने स्टाफ अफसर को एलडीए वीसी से बात कर प्लाट का कब्जा दिलाने का निर्देश दिया है। --------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें