ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराजधानी में 208 और अवैध कालोनियां चिन्हि्त

राजधानी में 208 और अवैध कालोनियां चिन्हि्त

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में अवैध कालोनियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ठोस कार्रवाई न होने से बिल्डर शहर के बाहरी इलाकों में अवैध कालोनियां बसाते जा रहे हैं। कहा जा रहा था कि रेरा लागू...

राजधानी में 208 और अवैध कालोनियां चिन्हि्त
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Aug 2017 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में अवैध कालोनियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ठोस कार्रवाई न होने से बिल्डर शहर के बाहरी इलाकों में अवैध कालोनियां बसाते जा रहे हैं। कहा जा रहा था कि रेरा लागू होने के बाद अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगेगा लेकिन अभी भी प्रापर्टी डीलरों के अवैध कारोबार पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है। पहले की तरह पहले की तरह ही प्रापर्टी डीलर आज भी अवैध कालोनियां विकसित कर रहे हैं। बिना एलडीए से नक्शा व ले आउट पास कराए लोगों को प्लाट बेच रहे हैं। एलडीए के मास्टर प्लान में पहले 241 अवैध कालोनियां दर्ज थी लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 450 पहुंच गयी है। राजधानी में ही अवैध कॉलोनियों का कारोबार नहीं रुक पा रहा है। पिछले 10 वर्षों में शहर में अंधाधुंध अवैध कालोनियां विकसित हुई हैं। एलडीए के अधिकारियों ने इन कालोनियों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। जिसकी वजह से शहर का बेतरतीब विकास हो रहा है। शहर के सुनियोजित विकास का सपना टूटता जा रहा है। एलडीए ने 2021 के मास्टर प्लान में शहर में केवल 241 अवैध कालोनियों के ही होने की बात कही थी लेकिन शासन ने जब प्राधिकरण से अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के बारे में रिपोर्ट मांगी तो इसमें 208 कालोनियां और बढ़ गई। हालांकि एलडीए सूत्रों का कहना है कि यह भी आंकड़ा सही नहीं है। अगर सही से सर्वे हो जाए तो अवैध कॉलोनियों की संख्या 2000 को भी पार कर जाएगी। फिलहाल एलडीए की रिपोर्ट की मानें तो शहर में कुल 449 अवैध कालोनियां ही हैं। इनमें 241 अवैध कालोनियां मास्टर प्लान 2021 में दर्ज हैं और 208 अवैध कालोनियां बाद में चिन्हित की गई हैं। ------------------------- अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए बनायी कमेटी एलडीए ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए एक सात सदस्यीय कमेटी बना दी है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष की ओर से गठित यह कमेटी अवैध कालोनियों को नियमित करने की नियमावली तैयार करेगी। नियमावली तैयार कर इसके मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। शासन की मंजूरी मिलने के बाद अवैध कालोनियों को नियमित करने का काम शुरू हो जाएगा। कमेटी की एक बैठक भी हो चुकी है। जल्दी ही दोबारा बैठक होगी। इसमें अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने के लिए पूर्व में बनाए गए नियमों को सरल करने पर चर्चा होगी। नियमों में रियायत देकर अवैध कालोनियों को बैध किया जाएगा। ------------------------------ किस जोन में कितनी नई अवैध कालोनियां जोन अवैध कालोनियों की संख्या जोन-1 13 जोन-2 25 जोन-3 101 जोन-4 60 जोन-5 08 जोन-6 01 -------------------------------⁠⁠⁠⁠

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें