ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोमतीनगर, ऐशबाग सहित कई इलाकों में बनेंगे पीएम आवास के मकान

गोमतीनगर, ऐशबाग सहित कई इलाकों में बनेंगे पीएम आवास के मकान

---एलडीए तलाश रहा है जमीन, सचिव ने कहा कि अगले महीने तक चिन्हित हो जाएगी जमीन, कई जगह जमीनों पर है अतिक्रमण, उसे खाली कराया जा रहा है लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए गोमतीनगर, चक गंजरिया सिटी सहित शहर...

गोमतीनगर, ऐशबाग सहित कई इलाकों में बनेंगे पीएम आवास के मकान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 28 Jul 2017 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

---एलडीए तलाश रहा है जमीन, सचिव ने कहा कि अगले महीने तक चिन्हित हो जाएगी जमीन, कई जगह जमीनों पर है अतिक्रमण, उसे खाली कराया जा रहा है लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए गोमतीनगर, चक गंजरिया सिटी सहित शहर के कई इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। ऐशबाग क्षेत्र में नजूल की जमीनों पर पीएम आवास योजना के मकान बनेंगे। उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने एलडीए के इंजीनियरों, सम्पत्ति विभाग के अधिकारी व अर्जन विभाग को जमीनें तलाशने का निर्देश दिया। साथ ही अतिक्रमण व अवैध कब्जे वाली जमीनों को भी खाली कराने का आदेश किया है। एलडीए का पूरा फोकस प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पर है। मुख्यमंत्री व शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण का निर्देश दिया है। प्राधिकरण इनके निर्माण के लिए जमीनों की तलाश में जुट गया है। एलडीए के पास अपनी योजनाओं में वैसे तो कहीं कोई खाली जमीन नहीं है। जो जमीनें हैं उन या तो अवैध कब्जा है या फिर विवादित हैं। प्राधिकरण ने हाल ही में निजी एजेन्सी से लैण्ड आडिट कराया है। इसमें उसे करीब 500 एकड़ जमीन मिलने की बात सामने आयी है। लेकिन इस जमीन पर भी काफी कब्जा व निर्माण है। फिलहाल प्राधिकरण ने अवैध कब्जे वाली जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिए हैं। विभूतिखण्ड व गोमतीनगर विस्तार में कुछ जमीनें तलाशी भी गयी हैं। -------------------------- चक गंजरिया सिटी में है एलडीए के पास जमीन एलडीए के पास चक गंजरिया सिटी में तीन तीन एकड़ के कुछ प्लाट खाली हैं। हालांकि प्राधिकरण ने पहले इन्हें बेचने का प्रयास किया था। कुछ प्लाट बिक गए हैं लेकिन दो तीन अभी बचे हैं। प्राधिकरण ने पहले इन प्लाटों को बेंचकर चक गंजरिया सिटी में विकास पर खर्च हुई रकम की भरपायी की योजना बनायी थी लेकिन अब स्थितियां बदल गयी हैं। प्राधिकरण अब यहां कुछ जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने की तैयारी में है। ----------------------- ऐशबाग क्षेत्र में है नजूल की जमीन मिलने की उम्मीद एलडीए की ऐशबाग व पुराने लखनऊ क्षेत्र में सबसे ज्यादा नजूल की जमीन है। हालांकि इन जमीनों पर भी अतिक्रमण व अवैध कब्जे हैं। एलडीए की इन जमीनों को खाली कराकर इन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने की है। ऐशबाग व पुराने लखनऊ में नजूल की सैकड़ों बीघे नजूल की जमीन हैं। ---------------- प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। कई जगह जमीनों के बारे में जानकारी मिली हैं। लेकिन उन पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे हैं। जमीनों से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाकर यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाए जाएंगे। जयशंकर दुबे, सचिव, एलडीए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें