ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशारदानगर के पार्क में प्लाट काटकर किया गया फर्जीवाड़ा

शारदानगर के पार्क में प्लाट काटकर किया गया फर्जीवाड़ा

-वीसी के सामने मामला आने पर उन्होंने सचिव जेएस दुबे से मांगी जानकारी-समायोजन के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा, अपर सचिव की जांच में खुलालखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताएलडीए की शारदानगर योजना स्थित पार्क में चार...

शारदानगर के पार्क में प्लाट काटकर किया गया फर्जीवाड़ा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 27 Jul 2017 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

-वीसी के सामने मामला आने पर उन्होंने सचिव जेएस दुबे से मांगी जानकारी-समायोजन के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा, अपर सचिव की जांच में खुलालखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताएलडीए की शारदानगर योजना स्थित पार्क में चार प्लाट विकसित कर समायोजन के नाम पर गुरुवार को एक और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। चार आवंटियों का यहां पर समायोजन किए जाने को लेकर एलडीए बोर्ड में निर्णय लिया गया लेकिन बाबूओं ने फर्जीवाड़ा कर दूसरे आवंटियों के नाम प्लाट आवंटित कर दिए। इनमें से एक ने फर्जी रजिस्ट्री भी करा ली। मामला उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह के सामने आने पर उन्होंने सचिव जेएस दुबे से पूरी जानकारी मांगी है। वीसी के निर्देश पर सचिव ने सम्पत्ति विभाग ने रिकार्ड तलब किए हैं। एलडीए ने रूचिखंड-2 शारदानगर योजना में फिशरीज बोर्ड के कार्यालय के लिए छोड़ी गई जमीन पर 200 वर्ग मी साइज के चार भूखंड 2/469, 2/470, 2/471, 2/472 काट दिए थे। फिशरीज बोर्ड ने इस पर आपत्ति कर दी। इसके बाद एलडीए ने अपनी गलती सुधारते हुए इन भूखंड़ों को खत्म कर दिया। इन भूखंडों के आवंटियों सुनीता, ममता अवस्थी, जयकरन, दिनेश कुमार को नए भूखंड समायोजित करके दिये। रश्मिखंड-2 में फेसिलिटी भूखंड की खाली जमीन पर चार नए भूखंड 2/381ए, 2/381बी, 2/381सी और 2/381डी विकसित किए गए। विवादित भूखंड़ों के आवंटियों को यहां पर समायोजन किए जाने को लेकर प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में तय हुआ था। इसी बीच आवंटियों के नाम ही रिकॉर्ड में बदल दिए गए। मूल आवंटियों के स्थान पर सावित्री देवी, रश्मि श्रीवास्तव, राम शंकर श्रीवास्तव व इखलाक के नाम फीड कर दिए। जानकारों का कहना है कि अपर सचिव की जांच में यह फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आया। इसमें रजिस्ट्री में भी घालमेल की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें