ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊधोखे से पास करा रहे थे बिल्डर का नक्शा, उपाध्यक्ष ने पकड़ा

धोखे से पास करा रहे थे बिल्डर का नक्शा, उपाध्यक्ष ने पकड़ा

डीपीआर में संशोधन कराए बिना पास करा रहे थे बिल्डर का नक्शा, मास्टर पलान में बदलावा बना नक्शों के रास्ते में बाधा लखनऊ। एलडीए में अफसरों को धोखे में रखकर बिल्डर का नक्शा पास कराने का एक ताजा मामला...

धोखे से पास करा रहे थे बिल्डर का नक्शा, उपाध्यक्ष ने पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 23 Jul 2017 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

डीपीआर में संशोधन कराए बिना पास करा रहे थे बिल्डर का नक्शा, मास्टर पलान में बदलावा बना नक्शों के रास्ते में बाधा लखनऊ। एलडीए में अफसरों को धोखे में रखकर बिल्डर का नक्शा पास कराने का एक ताजा मामला सामने आया है। हालांकि ऐन वक्त पर उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने इस मामले को पकड़ लिया। उन्होंने इसके लिए न सिर्फ जिम्मेदार इंजीनियरों व अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है बल्कि कुछ इंजीनियरों को हटाने का भी आदेश किया है। एलडीए के कुछ इंजीनियरों ने सुलतानपुर रोड पर टाउनशिप विकसित करने वाले एक बड़े बिल्डर की ग्रुप हाउसिंग का नक्शा पास होने के लिए तीन दिन पहले तकनीकी कमेटी के सामने रखा था। हाईटेक टाउनशिप के तहत लाइसेंस पाने वाले इस बिल्डर की टाउनशिप का डीपीआर कई वर्ष पहले पास हुआ था। इस बीच वर्ष 2016 में तत्कालीन एलडीए उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने मास्टर प्लान 2021 में कुछ संशोधन करा दिया। उन्होंने विस्तारित क्षेत्र के मास्टर प्लान को 2021 के मास्टर प्लान में जोड़कर 2031 के लिए नया मास्टर प्लान बनवा दिया। दिसम्बर 2016 में शासन ने मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी भी दे दी। इस तरह बिल्डर के पुराने डीपीआर में भी बदलाव हो गया। बिल्डर की टाउनशिप की कुछ जमीन का भू-उपयोग भी बदल गया। जमीन का भू-उपयोग आवासीय से ग्रीन हो गया। मास्टर प्लान बदलने से बिल्डर की टाउनशिप के डीपीआर में भी एलडीए को बदलावा कराना था लेकिन एलडीए के इंजीनियरों ने इसमें बदलावा नहीं कराया। पुराने मास्टर प्लान के अनुसार तैयार डीपीआर के अनुसार उन्होंने बिल्डर के ग्रुप हाउसिंग का नक्शा पास करने का प्रस्ताव तकनीकी समिति में भेज दिया। तीन दिन पहले तकनीकी कमेटी में इसका नक्शा पास होने का प्रस्ताव रखा गया था। नक्शा पास भी हो जाता लेकिन उपाध्यक्ष ने ऐन वक्त पर इसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने प्राधिकरण के सभी जिम्मेदार अधिकारियों व इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगायी। उपाध्यक्ष ने इस मामले में उन इंजीनियरों को भी हटाने का आदेश किया है जिन्होंने धोखे में रखकर नक्शा पास कराने का प्रयास किया। अब इसको लेकर एलडीए में खलबली मची है। सोमवार को मामले में कुछ इंजीनियरों पर गाज गिरनी तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें