ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ27 को सील होगा ड्रैगन माल

27 को सील होगा ड्रैगन माल

लालबाग गर्ल्स कालेज की जमीन पर बना है मॉल लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर बना ड्रैगन माल जल्दी ही सील होगा। एलडीए ने इसे सील करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने...

27 को सील होगा ड्रैगन माल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 25 Jun 2017 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

लालबाग गर्ल्स कालेज की जमीन पर बना है मॉल लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर बना ड्रैगन माल जल्दी ही सील होगा। एलडीए ने इसे सील करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने भी इसे सील करने की आदेश किया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने अभी तक इस माल को सील न किए जाने पर नाराजगी जताई है। लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर अवैध तरीके से ड्रैगन बॉल बनाया गया है। लोगों ने इसकी शिकायत एलडीए उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। मुख्यमंत्री ने इस बारे में एलडीए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। एलडीए ने सीएम कार्यालय को इसके अवैध बने होने की जानकारी दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस माल को सील करने का निर्देश दिया। एलडीए ने पहले ही माल सील करने की तैयारी कर ली थी लेकिन उसे पुलिस फोर्स नहीं मिल पाई। एसएसपी ने ईद के बाद फोर्स उपलब्ध कराने की बात कही थी। इसके चलते एलडीए ने इसको नए सिरे से सील कराने की तैयारी शुरू कर दी है। एलडीए ने एसएसपी और डीएम को पत्र लिखकर 27 जून को पुलिस उपलब्ध कराने को कहा है। धनंजय शुक्ला ने कहा इसे जल्दी सील करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माल सील न होने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई है। पहले पुलिस फोर्स ना मिलने की वजह से ही ड्रैगन माल को सील नहीं कराया जा सका है।⁠⁠⁠⁠

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें