ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रधानमंत्री आवास योजना के मकान के लिए नहीं देनी होगी बैँक गारण्टी

प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान के लिए नहीं देनी होगी बैँक गारण्टी

---बिना गारण्टी के बैंक देंगे लोग, गरीबों को आसानी से आवास उपलब्ध कराने के सरकार का फैसला लखनऊ। प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान लेने वालों को बैंक में कोई गारण्टी नहीं देनी होगी।...

प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान के लिए नहीं देनी होगी बैँक गारण्टी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 24 Jun 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

---बिना गारण्टी के बैंक देंगे लोग, गरीबों को आसानी से आवास उपलब्ध कराने के सरकार का फैसला लखनऊ। प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान लेने वालों को बैंक में कोई गारण्टी नहीं देनी होगी। गरीबों को बैंक बिना गारण्टी लोन देंगे। इसके बदले वह केवल उस मकान को बंधक रखेंगे जो उन्हें आवंटित होगा है। बैंक गारण्टी की अनिवार्यता खत्म होने से ज्यादा से ज्यादा लोग लोन लेकर मकान खरीद सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण की कवायद तेजी से चल रही है। मकानों की डिजाइन तैयार करायी जा रही है। इसके लिए एलडीए के मुख्य नगर नियोजक जेएन रेड्डी व मुख्य अभियनता ओपी मिश्रा को आन्ध्र प्रदेश भेजा गया था। अधिकारी आन्ध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान देखकर लौट आए और इसके इसके अनुसार डिजाइन भी तैयार कराया है लेकिन यह डिजाइन शासन के अफसरों की समझ में नहीं आ रहा है। उधर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को गरीबों की पहुंच में लाने के लिए शासन काफी मशक्कत कर रहा है। इसके तहत मकानों की कीमत कम से कम रखी जा रही है। जमीन को मुफ्त किया जा रहा है। इसी के साथ मकान खरीदने वालों को बैंकों से आसानी से लोन भी दिलाया जाएगा। इसको लेकर इसी सप्ताह प्रमुख सचिव आवास के साथ बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को लिए सरकार ने बैंक गारण्टी की छूट दे रखी है। इस सम्बंध में प्रमुख सचिव आवास व एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने बैंक अफसरों से बात की। साथ उन्हें बिना बैंक त्रण देने के लिए आने को कहा। बैंक अधिकारी इसके लिए तैयार हो गए हैं। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कोई गारण्टी नहीं लेंगे लेकिन उस मकान को जरुर बंधक रखेंगे जिसके लिए वह लोन देंगे। इ ------------------------------ रिक्शा चलाने वालें, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग लोन के लिए बैंक गारण्टी नहीं दे सकते हैं। क्योंकि बैंक गारण्टी के लिए उनके पास कुछ होता ही नहीं है। इस सम्बंध में प्रमुख सचिव आवास के साथ सभी बैंकर्स की बैठक हुई है। इसमें बैंकर बिना बैंक गारण्टी के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के लिए ऋण देने को तैयार हो गए हैं। इससे गरीबों को आसानी से आशियाना मिल जाएगा। प्रभु एन सिंह, उपाध्यक्ष, एलडीए ------------------- एलडीए चक गंजरिया सिटी व बसंतकुंज योजना में बनाएगा मकान एलडीए गोमतीनगर सेक्टर सात, चक गंजरिया सिटी व बसंत कुंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की तैयारी कर रहा है। एलडीए पहले चरण में करीब पांच हजार मकान बनाने की तैयारी में है लेकिन अभी इसके लिए जमीन नहीं चिन्हित हो पायी है। हालांकि प्राधिकरण की बसंतकुंज योजना व चक गंजरिया सिटी में ही अभी जमीन खाली पड़ी है। चक गंजरिया सिटी में अभी ग्रुप हाउसिंग के कई प्लाट खाली पड़े हैं। एलडीए इन्हें नीलाम नहीं कर पाया है। लिहाजा इन पर वह प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बना सकता है। इसी तरह बसंतकुंज योजना में भी एलडीए की काफी जमीन खाली है। यहां भी वह मकान बनाने की तैयारी में है। उधर आवास विकास ने मुख्यमंत्री के समझ प्रजेन्टेशन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 हजार मकान बनाने की बात कही थी। वह अवध विहार व वृन्दावन योजना के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी मकान बनाएगा। ----------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें