ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतिलक समारोह में शामिल होने आए युवक का अपहरण

तिलक समारोह में शामिल होने आए युवक का अपहरण

हिल्गी गांव में मामा के घर तिलक समारोह में शामिल होने आया 20 वर्षीय अजीत बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इसके तीन घंटे बाद अजीत ने खुद के अगवा होने की जानकारी मामा को फोन करके...

तिलक समारोह में शामिल होने आए युवक का अपहरण
Center,LucknowThu, 25 May 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हिल्गी गांव में मामा के घर तिलक समारोह में शामिल होने आया 20 वर्षीय अजीत बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इसके तीन घंटे बाद अजीत ने खुद के अगवा होने की जानकारी मामा को फोन करके दी। उसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। इससे परिजनों में हड़कम्प मच गया। घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अजीत अब तक तीन बार घरवालों को फोन करके अपहरण की जानकारी दे चुका है। इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्नाव के सोहरामऊ में लाक्षीपुर का रहने वाला अजीत बुधवार को तिलक समारोह में शामिल होने अपनी मां मालती देवी के साथ मामा राकेश के यहां हिल्गी आया था। जहां शाम लगभग पांच बजे पड़ोस के गांव कुवंरखेड़ा में बुआ के घर जाने की बात कहकर निकल गया। लगभग साढे सात बजे अजीत ने अपने मोबाइल से मामा के नम्बर पर कॉल की। उसने मामा को बताया कि वह बुआ के घर जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। उसे एक घर में कैद करके रखा गया है। इतना कहने के बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना मोहनलालगंज कोतवाली में दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। लगातार बदल रही है लोकेशन इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि अजीत के फोन सर्विलांस पर लगाया गया है। उसकी लोकेशन लगातार बदल रही है। अब तक उसने चार-पांच बार मामा व परिजनों के नम्बर पर कॉल करके सिर्फ अगवा कर एक कमरे में रखे जाने की बात कही है। जबकि उसके मोबाइल फोन की लोकशन चारबाग, बछरांवा व गुरुवार को दो बजे विंध्याचल में मिली है। अगवा किए जाने की बात संदिग्ध लग रही है। फिलहाल जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें