ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसौगात: 10 points में पढ़ें लखनऊ मेट्रो के ये शानदार Features

सौगात: 10 points में पढ़ें लखनऊ मेट्रो के ये शानदार Features

आज लखनऊ मेट्रो का आगाज हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ  सिंह आज मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। आज दोपहर को इसका शुभारंभ हो रहा है, लेकिन आम लोगों के लिए मेट्रो की सवारी कल से...

सौगात: 10 points में पढ़ें लखनऊ मेट्रो के ये शानदार Features
लखनऊ, हिन्दुस्तान टीमTue, 05 Sep 2017 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

आज लखनऊ मेट्रो का आगाज हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ  सिंह आज मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। आज दोपहर को इसका शुभारंभ हो रहा है, लेकिन आम लोगों के लिए मेट्रो की सवारी कल से शुरू होगी।

तोहफा:लखनऊ में आज से दौड़ेगी मेट्रो,गृह मंत्री और CM करेंगे पहली सवारी

दूसरी मेट्रो की तुलना में लखनऊ मेट्रो काफी एडवांस है, जानिए इसकी खूबियां

1-लखनऊ मेट्रो में सेफ्टी के सारे इंतजाम हैं, फायर स्मोक डिटेक्शन और प्रोटेक्शन, इमरजेंसी में बाहर निकलने की सारी सुविधाएं हैं। 

2-टॉकबैक सुविधा होगी। एमरजेंसी फीचर कम्यूनिकेशन जिसके जरिए अगर मेट्रो में कोई एमरजेंसी आती है तो यात्री ड्राइवर से बात कर पाएंगे और सीसीटीवी इमेज एक ट्रेन से दूसरी ट्रेन में भेज पाएंगे ताकि सिक्योरिटी कंट्रोल रुम तक जानकारी पहुंच सके। 

3-मेट्रो के पहियों से बिजली भी पैदी की जाएगी।

4-मेट्रो ट्रेन सभी स्टेशनों पर अपने आप रुक जाएगी।

5-मेट्रो के एंट्री गेट तीन फीट तक बच्चों के लिए फ्री में खुलेंगे। 

6-कोच में लगी एलईडी की रोशनी बाहर के हिसाब से कम ज्यादा होती रहेगी। 

7-इस मेट्रो की रफ्तार जितनी तेज होती है उतनी जल्दी ही कम होती है।

8-कोच्चि मेट्रो से भी एडवांस इस मेट्रो को कहा जा रहा है।

9-लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है।

10-मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अगर इमरजेंसी हो तो कंट्रोल रूम से ही ब्रेक लगाया जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें