ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ...गगन में तिरंगा लहराने का दिन है

...गगन में तिरंगा लहराने का दिन है

लखनऊ। निज संवाददाता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की ओर से सोमवार को कार्यक्रम ‘आजादी को नमन का आयोजन किया गया। इसके साथ शहीद परिवार के साथ कविओं को भी...

...गगन में तिरंगा लहराने का दिन है
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 14 Aug 2017 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की ओर से सोमवार को कार्यक्रम ‘आजादी को नमन का आयोजन किया गया। इसके साथ शहीद परिवार के साथ कविओं को भी सम्मानित किया गया। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डे व महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि शहीद परिवार को सम्मानित करने की श्रेणी में शहीद मेजर रवि वैश्य की बहन डा.नीरजा वैश्य को ‘वीरगाथा सम्मान-2017 के अन्तर्गत अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कविओं के सम्मान समारोह के अन्तर्गत साहित्य जवाहर सम्मान-2017 से हिन्दी के लिए आशीष अनल को व उर्दू के लिए संजय मिश्रा‘शौकको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले प्रसून में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अन्तर्गत वाहित अली वाहिद ने ‘चलो उन शहीदों को फिर याद कर लें,गगन में तिरंगा फहराने का दिन हैतो क्षितिज ने ‘मुश्किलें हों कैसी भी,हौसलों से हारी हूं को सुनया। कुमार तरल ने ‘आन बान शान पे किये जो कुर्बान जान,ध्यान में शहीदों की शहादत बनी रहें से तो को सुनाया। इनके साथ-साथ सम्मेलन में अभिजीत मानस,शिवतोष संघर्षी,डा.अनिल‘बौझड़,अमित अनपढ़ आदि ने भी अपनी रचनायें पढ़ी। समारोह में जवाहर भवन-इंदिरा भवन के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें