ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभगवान की भक्ति से होगा दुखो का अंत

भगवान की भक्ति से होगा दुखो का अंत

लखनऊ । नन्दना बक्शी का तालब स्थित इक्यावन शक्तिपठ मन्दिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को आचार्य अंजनी ने कहा कि मनुष्य को यदि दुखों से छुटकारा पाना है तो भगवान की भक्ति करनी होगी। क्योंकि...

भगवान की भक्ति से होगा दुखो का अंत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Aug 2017 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ । नन्दना बक्शी का तालब स्थित इक्यावन शक्तिपठ मन्दिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को आचार्य अंजनी ने कहा कि मनुष्य को यदि दुखों से छुटकारा पाना है तो भगवान की भक्ति करनी होगी। क्योंकि भगवान के सिवा और कोई है ही नही जो दुखों से छुटकारा दिला सके। समस्त दुखों से मुक्त करने की सामर्थ भगवान में है। उन्होंने कहा कि भगवान की प्राप्ति बिना भक्ति के प्राप्त नही हो सकती। इसलिए जिसको भगवान की प्राप्ति करना हो वह सर्वप्रथम भगवान की भक्ति का प्रयास करना चाहिये। भक्ति की प्राप्ति से ही भगवान की प्राप्ति हो जाती है और उसी के साथ दुखों का अंत भी होने लगता है। इस अवसा पर रघुराज दीक्षित, प्रो0 कृष्ण कुमार मिश्रा, अभिमन्यू, सत्य नारायण अग्रवाल आदि लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें