ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफ्लोर टेस्ट के पहले ही काकोरी प्रमुख ने दिया इस्तीफा

फ्लोर टेस्ट के पहले ही काकोरी प्रमुख ने दिया इस्तीफा

अविश्वास प्रस्ताव पर फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले ही काकोरी की ब्लाक प्रमुख राजबाला ने हथियार डाल दिए। भाजपा सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए काकोरी प्रमुख ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अपना इस्तीफा...

फ्लोर टेस्ट के पहले ही काकोरी प्रमुख ने दिया इस्तीफा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

अविश्वास प्रस्ताव पर फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले ही काकोरी की ब्लाक प्रमुख राजबाला ने हथियार डाल दिए। भाजपा सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए काकोरी प्रमुख ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राजबाला रावत सपा से काकोरी की ब्लाक प्रमुख हैं। काकोरी की ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत ने आरोप लगाया है कि उन्हें पद से हटाने के लिए उनके और उनके पति व समर्थकों के खिलाफ प्रशासन ने संगीन धाराओं में दो फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए हैं। इससे वह बहुत आहत हैं और इन परिस्थितियों में वह अपने पद से त्यागपत्र दे रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उसे डीपीआरओ को भेज दिया है। विधानसभा चुनाव में राजबाला ने मलिहाबाद से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा था। 19 को होना था फ्लोर टेस्ट काकोरी प्रमुख राजबाला के खिलाफ 30 जून को 58 बीडीसी सदस्यों ने डीएम को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिए प्रशासन ने 19 जुलाई की तारीख नियत की। फ्लोर टेस्ट से पहले ही राजबाला ने स्वयं ही इस्तीफा दे दिया। माल और मलिहाबाद ब्लाक की तरह ही काकोरी में भी अविश्वास प्रस्ताव के पीछे भाजपा सांसद कौशल किशोर की रणनीति मानी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें