ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबस हादसे में अब ड्यूटी लिपिक पर गिरी गाज

बस हादसे में अब ड्यूटी लिपिक पर गिरी गाज

लखनऊ। निज संवाददाता रोडवेज बस हादसे में आलमबाग बस डिपो के एआरएम पर निलंबन की कार्रवाही करने के बाद अब ड्यूटी लिपिक पर गाज गिरी है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आलमबाग डिपो में तैनात बुकिंग क्लर्क को निलंबित...

बस हादसे में अब ड्यूटी लिपिक पर गिरी गाज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 30 Jun 2017 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता रोडवेज बस हादसे में आलमबाग बस डिपो के एआरएम पर निलंबन की कार्रवाही करने के बाद अब ड्यूटी लिपिक पर गाज गिरी है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आलमबाग डिपो में तैनात बुकिंग क्लर्क को निलंबित कर दिया है। निलंबित बीके शुक्ला पर लापरवाही बरतने, आदेशों का पालन न करने, बिना अनुमति बदले हुए मार्ग पर बस संचालन कराने, बिना डीएल जांच किए ड्राइवर को मार्ग पर भेजने का आरोप लगा है। निलंबन के दौरान आधे वेतन के बराबर धनराशि मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि बीते दिनों में अनुबंधित बस से हुए हादसे में आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्वेता सिंह पर निलंबन की कार्रवाही की गई थी। इस मामले में जांच पड़ताल करने में ड्यूटी लिपिक दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाही की गई है। निलंबन के दौरान वेतन के साथ मिलने वाले अन्य भत्ते का भुगतान भी रोक दिया गया है। ये भुगतान तभी किया जाएगा जब कर्मचारी द्वारा इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए कि वह किसी अन्य व्यापार में शामिल नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें