ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअयोध्या में झूलनोत्सव: सभी केंद्र

अयोध्या में झूलनोत्सव: सभी केंद्र

फोटो---10एफजेडपिक7 कैप्शन----वैसे तो अयोध्या में सावन झूला मेला 26 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन तमाम मंदिरों में सावन के पहले सोमवार को ही भगवान झूले पर विराजमान हो गये। प्रसिद्ध रंगमहल मंदिर में...

अयोध्या में झूलनोत्सव: सभी केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 10 Jul 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो---10एफजेडपिक7 कैप्शन----वैसे तो अयोध्या में सावन झूला मेला 26 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन तमाम मंदिरों में सावन के पहले सोमवार को ही भगवान झूले पर विराजमान हो गये। प्रसिद्ध रंगमहल मंदिर में सोमवार को भगवान राम संग सीता माता और भ्राता लक्ष्मण संग देवी उर्मिला को झूले पर विराजमान कराया गया। प्रभु को झूला झुलाने के लिए बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालु मंदिर में जुटे। मनोहारी भजनों के बीच भक्तों ने प्रभु राम की महिमा का गान किया। अयोध्या में सोमवार को लाखों भक्तों ने सरयू में डुबकी लगाने के बाद शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। करीब सवा महीने तक अब अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती रहेगी। 26 जुलाई से सावन झूला मेला शुरू होगा। जिसमें तमाम मंदिरों के विराजमान भगवान मणिपर्वत पर झूला झूलने जाते हैं। सावन झूला मेला 07 अगस्त तक चलेगा। इसमें देश-विदेश से लाखों भक्त शामिल होने आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें