ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजवाहर भवन और इंदिरा भवन की समस्याएं मुख्यमंत्री को बताईं

जवाहर भवन और इंदिरा भवन की समस्याएं मुख्यमंत्री को बताईं

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को महासंघ की ओर से...

जवाहर भवन और इंदिरा भवन की समस्याएं मुख्यमंत्री को बताईं
Center,LucknowMon, 22 May 2017 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को महासंघ की ओर से 29 सूत्रीय मांग पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपू्र्वक विचार करने का आश्वासन दिया। श्री बच्चा ने मुख्यमंत्री से कहा कि रेगुलर हुए कर्मचारियों की पूर्व की सेवा जोड़कर उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाए। साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण वित्त विकास निगम के कर्मचारियों को सातवां वेतन का लाभ दिया जाए। निगम में आईएएस अफसर की तैनाती एमडी के रूप में की जाए जिससे निगम ढर्रे पर आ सके। इसके अलावा जवाहर भवन और इंदिरा भवन कर्मचारियों की अन्य मांगों और दोनों भवनों की अन्य समस्याओं को भी रखा। श्री बच्चा ने इंदिरानगर आवासवीय महासमिति के महासचिव की हैसियत से भी एक मांग पत्र दिया और मांग की कि इंदिरा नगर में तबेले और अवैध कब्जे तत्काल हटाए जाएं। टेढ़ी पुलिया से पालीटेक्निक चौराहे तक ओवरब्रिज बनाया जाए। पुलिस गश्त बढ़ाया जाए। लड़कियों का एक डिग्री कालेज खुलवाया जाए। एक अत्याधुनिक अस्पताल की स्थापना की जाए और मुंशी पुलिया चौराहे का नामकरण मुस्कराता हुआ लखनऊ किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें