ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगहरी बोरिंग के लिए 47 जिलों को मिले 5.9 करोड़ रुपए

गहरी बोरिंग के लिए 47 जिलों को मिले 5.9 करोड़ रुपए

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई कार्यों के अन्तर्गत गहरी बोरिंग योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम पांच माह के लिए 5.9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। लघु...

गहरी बोरिंग के लिए 47 जिलों को मिले 5.9 करोड़ रुपए
Center,LucknowThu, 25 May 2017 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई कार्यों के अन्तर्गत गहरी बोरिंग योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम पांच माह के लिए 5.9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार स्वीकृत धनराशि से प्रदेश के 47 जिलों में गहरी बोरिंग कराई जायेगी, ताकि किसानों को सुगमता से खेती के लिए पानी की उपलब्धता हो सके। शासन द्वारा जारी आदेश में लघु सिंचाई के सम्बन्धित प्रखण्ड के अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे गहरी बोरिंग योजना को निर्धारित अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें