ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआईआरसीटीसी कराएंगा कोलकता और अण्डमान की सैर

आईआरसीटीसी कराएंगा कोलकता और अण्डमान की सैर

आईआरसीटीसी लखनऊवासियों को कोलकता और अण्डमान द्वीप समूह की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। टूर अगस्त में रवाना होगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि...

आईआरसीटीसी कराएंगा कोलकता और अण्डमान की सैर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Jul 2017 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआरसीटीसी लखनऊवासियों को कोलकता और अण्डमान द्वीप समूह की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। टूर अगस्त में रवाना होगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त माह में कोलकता व अण्डमान के लिए विशेष हवाई यात्रा का आयोजन किया गया है। इस टूर पर जाने वाले पर्यटकों को पहले कोलकाता में कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल पोर्टब्लेयर में रोस आइलैण्ड, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल, एन्थ्रोपॉलोलीकल म्यूजियम, समुद्रिका म्यूजियम (नेवल मरीन) एवं सागरिका इम्पोरियम एवं बराटांग आइलैण्ड आदि का भ्रमण कराया जाएगा। पर्यटक पहले हवाई जहाज से लखनऊ से कोलकता जाएंगे, फिर वहां से पोर्टब्लेयर पहुंचेंगे। यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के डीलक्स होटल में ठहरने एवं सुबह शाम के भोजन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से ही की जाएगी। दो व्यक्तियों के एक साथ जाने पर पर्यटकों को 33 हजार 800 रुपए प्रति व्यक्ति एवं दो व्यक्तियों के साथ एक और व्यक्ति के ठहरने पर अगल से 31 हजार 200 रुपए प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा। टूर पैकेज से यात्रा करने के लिए लोग गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं वेबसाइट के माध्यम से अपने टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें