ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबुंदेलखंड में पानी के कनेक्शन देने के निर्देश

बुंदेलखंड में पानी के कनेक्शन देने के निर्देश

15 जून तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा किया जाए विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालयग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों...

बुंदेलखंड में पानी के कनेक्शन देने के निर्देश
Center,LucknowFri, 26 May 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

15 जून तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा किया जाए विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालयग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों में पूरी गुणवत्ता सुनिश्चित करने और 15 जून तक काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण व टिकाऊ सड़कें बनाने के लिए आईआईटी के विशेषज्ञों की राय लेने का भी सुझाव दिया है। पाइप पेयजल आपूर्ति के तहत शत प्रतिशत गांवों को पानी के कनेक्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्मित व निर्माणाधीन सड़कों पर बोर्ड लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि उस बोर्ड पर सड़क की लम्बाई, लागत, ठेकेदार का नाम तथ उसका मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से लिखा जाए। डा. सिंह ने बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने बुन्देलखण्ड में पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं को समय से पूरा न करने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रमुख सचिव को निर्देश दिए कि पिछले 5 वर्षों के दौरान जो धनराशि जारी की गई है उसका पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराएं। साथ ही सृजित संपत्तियों की क्षति रोकने के भी उपाय किए जाएं। उन्होंने पाइप द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए आवंटित धनराशि की समीक्षा किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मिर्जापुर की बन्द पेयजल परियोजनाओं को चालू करने के लिए कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें