ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबहराइच में रोडवेज बस से भिड़ी बाइक, तीन लोगों की मौत, चालक फरार

बहराइच में रोडवेज बस से भिड़ी बाइक, तीन लोगों की मौत, चालक फरार

रोडवेज बस से भिड़ी बाइक, तीन युवकों की मौत हादसा हादसे के बाद लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर 20 मिनट तक बाधित रहा आवागमन मृतकों के परिजनों में मचा हाहाकर, पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम इस खबर के...

बहराइच में रोडवेज बस से भिड़ी बाइक, तीन लोगों की मौत, चालक फरार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 20 Sep 2017 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज बस से भिड़ी बाइक, तीन युवकों की मौत हादसा हादसे के बाद लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर 20 मिनट तक बाधित रहा आवागमन मृतकों के परिजनों में मचा हाहाकर, पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम इस खबर के साथ फोटो फाइल नं. 20 बीएएचपीआईसी 36 व 39 है। कैप्सन:- शहर के पोस्टमार्टम हाऊस पर बेटे की मौत पर बिलखती मां, जिला अस्पताल परिसर में बुधवार को हादसे के बाद लगी भीड़ बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद बहराइच-लखनऊ हाईवे पर गोलवाघाट पुल पर बुधवार की सुबह रोडवेज बस से बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतकों की लाश रोड पर पड़ी होने की वजह से हाइवे पर जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया। लगभग 20 मिनट बाद आवागमन बहाल हुआ। हादसा के बाद चालक बस सहित फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बाइक को कब्जे में ले लिया है। देहात कोतवाली के बहराइच नानपारा हाईवे के गोलवाघाट पुल पर काफी दिनों से गड्ढा है। बुधवार की सुबह लगभग सात बजे बाइक सवार तीन युवक गड्ढे में जाने के बाद उछलकर लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस के सामने आ गिरे। बस से कुचलकर तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों लाशें पुल पर पड़ी होने की वजह से आवागमन बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर देहात कोतवाल मधुप नाथ मिश्र, टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी ब्रहमानंद सिंह, तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तीनों शवों को सड़क से उठाकर किनारे किया। लगभग 20 मिनट बाद आवागमन बहाल हो सका। तीनों शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पहचान हरदी थाने के नथुवापुर के मजरे शुक्लनपुरवा निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार शुक्ला उर्फ बड़कन्ने पुत्र दिनेश नारायण, कहारनपुरवा निवासी 26 वर्षीय भीम कुमार मौर्य पुत्र पलटू मौर्य, रामगांव थाने के मोहम्मद नगर डीहा निवासी 36 वर्षीय श्यामू पुत्र सियाराम के रूप में हुई। देहात कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें