ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेलवे के ठेकेदारों को जीएसटी में कराना होगा रजिस्ट्रेशन

रेलवे के ठेकेदारों को जीएसटी में कराना होगा रजिस्ट्रेशन

देश में जीएसटी एक जुलाई से लागू होगा। जीएसटी के लागू होने पर सभी तरह के सामानों पर एक समान टैक्स लगाया जाएगा। यह बात पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सिंह ने बुधवार को डीआरएम...

रेलवे के ठेकेदारों को जीएसटी में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 28 Jun 2017 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में जीएसटी एक जुलाई से लागू होगा। जीएसटी के लागू होने पर सभी तरह के सामानों पर एक समान टैक्स लगाया जाएगा। यह बात पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सिंह ने बुधवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में वस्तु एवं सेवा कर विषय पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। सेमिनार का संचालन करते हुए वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक अरविंद शर्मा ने जीएसटी से रेलवे विभाग के वाणिज्य, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, भण्डार एवं अन्य विभाग जहां की मुख्य रूप से निविदा एवं अनुबंध आधारित कार्य प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होगें। ऐसे में ठेकेदार व सप्लायर 30 जून तक जीएसटी में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, क्योंकि सम्पूर्ण कार्य प्रणाली में परिवर्तन किया जाना है। इस सेमिनार में विशेष रूप से आमंत्रित वक्ता अंकित शर्मा ने जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर विषय पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की एवं उपस्थित अधिकारियों व सुपरवाइजरों की जिज्ञासाओं का समुचित उत्तर दिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें