ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरकारी विभागों के लिए जीएसटी पंजीयन 20 से

सरकारी विभागों के लिए जीएसटी पंजीयन 20 से

गुड्स सर्विस टैक्स (जीएसटी) में सरकारी विभागों के लिए 20 जुलाई से पंजीकरण शुरू होगा। अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर राजेंद्र कुमार तिवारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह जानकारी...

सरकारी विभागों के लिए जीएसटी पंजीयन 20 से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गुड्स सर्विस टैक्स (जीएसटी) में सरकारी विभागों के लिए 20 जुलाई से पंजीकरण शुरू होगा। अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर राजेंद्र कुमार तिवारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार से गुड्स एवं सर्विस टैक्ट नेटवर्क (जीएसटीएन) के द्वारा मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम(एमआईएस) रिपोर्ट एक्टीवेट की जा रही है। इससे विभागीय अधिकारी जीएसटीएन से संबंधित आनलाइन आकड़े व रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। सभी अधिकारियों को अपना डैसबोर्ड खोलने और रिपोर्ट देखने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, ताकि जीएसटी के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि नेटवर्क की स्पीड अच्छी हो, जिससे अपलोडिंग व डाउनलोडिंग आसानी से हो सके। करमुक्त से कर योग्य हुई वस्तुएं कपड़ा, साइकिल, साइकिल पार्टस, स्पोटर्स गुड्स आदि के व्यापारियों का त्वरित गति से रजिस्ट्रेशन कराया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें