ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रधानमंत्री को विदाई

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रधानमंत्री को विदाई

-विधि परामर्शी ने भेंट की अपनी पुस्तक -एसआई कुलदीप सिंह ने भेंट की अपननी लिखी कविता विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री...

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रधानमंत्री को विदाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 21 Jun 2017 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

-विधि परामर्शी ने भेंट की अपनी पुस्तक -एसआई कुलदीप सिंह ने भेंट की अपननी लिखी कविता विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली जाते समय चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विदाई दी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने रमाबाई अम्बेडकर स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों योग साधकों के साथ योग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राजभवन से रमाबाई अम्बेडकर स्थल के लिये रवाना हुए। प्रधानमंत्री राजभवन से अपने साथ सौगात के तौर पर विधि परामर्शी एसएस उपाध्याय की पुस्तक ‘द गवर्नर्स गाइड तथा उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत में लिखी गई कविता लेकर गए। श्री उपाध्याय की पुस्तक ‘द गवर्नर्स गाइड में संविधान के अनुसार राज्यपाल पद की शक्तियां, अधिकार एवं सीमाओं सहित सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न निर्णयों का उल्लेख है। यह पुस्तक गृह मंत्रालय, राज्यपालों, न्यायालयों, राजनीतिज्ञों, विधि छात्रों सहित अधिवक्ताओं के लिये बहुत उपयोगी है। उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह राजभवन सुरक्षा में तैनात हैं तथा सुहृदय कवि हैं। कुलदीप सिंह राजभवन में महत्वपूर्ण अवसरों पर कविताओं को प्रस्तुत कर चुके हैं। प्रधानमंत्री को दी गई कविता में उन्होंने योग की महत्ता और योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए श्री मोदी के प्रयासों को शब्दों में बांधा है। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौर पर कल लखनऊ आए थे। कल उन्होंने सीडीआरआई तथा डा.अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए भोज में सम्मिलित होने के बाद प्रधानमंत्री ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया था। राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री राज्यपाल राम नाईक से बुधवार को राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन पर 20 एवं 21 जून, 2017 को आयोजित समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रदान किए गए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 21 जून, 2017 को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लखनऊ में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिये गत एक माह से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही थी। योग दिवस को सफल बनाने के लिए राज्यपाल राम नाईक की पहल पर 7 जून 2017 को राजभवन में आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पृष्ठभूमि में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। योगाभ्यास में राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, योगगुरू बाबा रामदेव, योगाचार्य स्वामी भारत भूषण सहित राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में योग साधकों ने हिस्सा लिया था। इसी क्रम में 19 जून, 2017 को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में योगाभ्यास (रिहर्सल) का आयोजन किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें