ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम

अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम

गोसाईंगंज ब्लाक परिसर में बुधवार को दिव्यांगो को सहायक उपकरण बांटने के लिए लगा कैम्प अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। जरूरतमंद चिलचिलाती धूप में इधर-उधर भटकते रहे। उन्हें कोई जानकारी देने वाला नहीं मिला। ...

अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम
Center,LucknowWed, 24 May 2017 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गोसाईंगंज ब्लाक परिसर में बुधवार को दिव्यांगो को सहायक उपकरण बांटने के लिए लगा कैम्प अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। जरूरतमंद चिलचिलाती धूप में इधर-उधर भटकते रहे। उन्हें कोई जानकारी देने वाला नहीं मिला। कार्यक्रम में मंत्री से लेकर अधिकारी तक आए। अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । चाय नाश्ता किया और निकल लिए। वहीं दूर-दराज से आए दिव्यंगो के खाने पीने का कोई इंतजाम नहीं किया गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन की सूचना न तो किसी प्रधान को दी गई न प्रमुख को। दिव्यांगजनों को भी कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं मिली थी। प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हॉल में रखे रह गए उपकरण कैम्प का प्रचार -प्रसार न किए जाने का परिणाम यह रहा कि गिने चुने दिव्यांगों को ही उपकरण वितरित किए जा सके। बड़ी संख्या में ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण ब्लॉक के मीटिंग हाल में रखे रह गए। वहीं करीब साढ़े बारह बजे जब कमालपुर गांव के दिव्यांग विवेक, अवधेश, ननकू रामकुमार जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कार्यक्रम समाप्त हो चुका है। अधिकारी भी जा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें