ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशोहदे से परेशान पीड़िता को पुलिस दे रही नसीहत

शोहदे से परेशान पीड़िता को पुलिस दे रही नसीहत

पहले जांच करेंगे, फिर करेंगे कार्रवाईडेढ़ माह से अंजान नंबरों से आ रहे हैं फोनलखनऊ। हिन्दुस्तान संवादअंजान नंबर से फोन व मैसेज आने से परेशान छात्रा शिकायत लेकर गुडंबा थाने पहुंची। शिकायत की तो थाने...

शोहदे से परेशान पीड़िता को पुलिस दे रही नसीहत
Center,LucknowThu, 25 May 2017 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले जांच करेंगे, फिर करेंगे कार्रवाईडेढ़ माह से अंजान नंबरों से आ रहे हैं फोनलखनऊ। हिन्दुस्तान संवादअंजान नंबर से फोन व मैसेज आने से परेशान छात्रा शिकायत लेकर गुडंबा थाने पहुंची। शिकायत की तो थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने अंजान नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने की सलाह दी। युवती ने सलाह पर अमल भी किया। मगर दिक्कत कम नहीं हुई, बल्कि एक दर्जन से अधिक अंजान नंबरों से फोन आने लगे। छात्रा फिर गुडंबा थाने पहुंची। इस बार तहरीर लेकर जांच की बात कहते हुए छात्रा को वापस लौटा दिया गया। गुडंबा फूलबाग कॉलोनी निवासी छात्रा के मोबाइल पर डेढ़ माह अंजाना नंबर से फोन आया। छात्रा ने फोन उठाया तो युवक अश्लील बातें करने लगा। इस पर छात्रा ने फोन काटते हुए नंबर ब्लाक कर दिया। एक नंबर ब्लाक किया तो दूसरे नंबर से युवक ने फोन कर अभद्रता शुरू कर दी। 18 अप्रैल को छात्रा गुडंबा थाने पहुंची। पुलिसकर्मियों ने उसे अंजान नंबर नहीं उठाने और उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की नसीहत दी। सलाह मानकर छात्रा घर लौटी और चिह्नित किए गए नंबरों को ब्लाक कर दिया। छात्रा के मुताबिक एक नंबर ब्लैक लिस्ट में डालो तो शोहदा नंबर बदल-बदल कर फोन करने लगा। कई दिनों तक मानसिक रूप से परेशान होने के बाद गुरुवार को छात्रा फिर से गुडंबा थाने पहुंची और तहरीर दी। एसएसआई अशरफुल एन सिद्दीकी ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें