ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरायबरेली में पूर्व प्रधान की हत्या कर पत्नी से गैंगरेप

रायबरेली में पूर्व प्रधान की हत्या कर पत्नी से गैंगरेप

रायबरेली में पूर्व प्रधान की हत्या कर पत्नी से गैंगरेप दुस्साहस बदमाशों के हमले में घायल ससुर व बहू जिला अस्पताल में भर्ती एडीजी और आईजी जांच की कर रहे मानीटरिंग, घटनास्थल पर फोर्स तैनात मृतक के...

रायबरेली में पूर्व प्रधान की हत्या कर पत्नी से गैंगरेप
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 22 Sep 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली में पूर्व प्रधान की हत्या कर पत्नी से गैंगरेप दुस्साहस बदमाशों के हमले में घायल ससुर व बहू जिला अस्पताल में भर्ती एडीजी और आईजी जांच की कर रहे मानीटरिंग, घटनास्थल पर फोर्स तैनात मृतक के भाई की तहरीर पर आठ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व प्रधान की हत्या कर पत्नी से गैंगरेप किया। शोर मचाने पर बरामदे में सो रहे पिता पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। ससुर व बहू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर फोर्स तैनात है। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान के घर पर गुरुवार रात 12 बजे के बाद करीब आठ नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गये। छत पर बने कमरे में पूर्व प्रधान अपनी पत्नी और चार साल के मासूम के साथ सो रहे थे। बदमाशों ने असलहे के बल पर कमरे का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर हमला कर दिया। सिर पर धारदार हथियार के वार से युवक लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बाद बदमाश पत्नी को दूसरे कमरे में ले गए और बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। घटना के वक्त पूर्व प्रधान के पिता घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। खटपट की आवाज पर जागे 60 वर्षीय पिता ने गुहार लगाई तो बदमाशों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ितों की चीख-पुकार पर ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ससुर और बहू को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें कुछ लोग नामजद हैं, लेकिन पुलिस उन नामों को छुपा रही है। आईजी व एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेकर जल्द से जल्द वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। आईजी ने जिला अस्पताल पहुंचकर गैंगरेप की शिकार महिला से भी पूछताछ की। एडीजी अभय कुमार प्रसाद भी जांच पर नजर बनाये हुए हैं। घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित रायबरेली। एसपी शिवहरी मीणा ने घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की हैं। एक टीम लालगज के सीओ और दूसरी थानेदार के नेतृत्व में बनाई गई है। घटनास्थल की जांच, ग्रामीणों और पीड़ित महिला से पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि पड़ोसी जनपद उन्नाव के लोग भी इस वारदात में शामिल हो सकते हैं। उधर गांव में चुनावी रंजिश और ट्रांसफार्मर विवाद में पूर्व प्रधान की हत्या होने की चर्चा कर रहे हैं। बदमाश घर से कोई कीमती सामान नहीं ले गये हैं, इसलिए भी गुत्थी उलझ गयी है। ------------------------------- पेज वन और अन्य सस्करणों के ध्यानार्थ फोटो 35, कैप्शन- शुक्रवार को रायबरेली के एक गांव में घटना स्थल का निरीक्षण करते आईजोन व एसपी फोटो 36, कैप्शन- शुक्रवार को रायबरेली के एक गांव में घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग फोटो 37, कैप्शन- शुक्रवार को रायबरेली के एक गांव में घटना के बाद जांच पड़ताल करते एडीजी जोन अभय प्रसाद व एसपी फोटो 38, कैप्शन- शुक्रवार को रायबरेली के एक गांव में मौजूद डाग स्कवायड की टीम फोटो 39, कैप्शन- शुक्रवार को रायबरेली के एक गांव में रोते बिलखते परिजन फोटो 40, कैप्शन- पूर्व प्रधान (फाइल फोटो)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें